Up kashganj news,uttar pradesh hindi news,hindi breaking news,
हिन्दू युवा वाहिनी ने योगी सरकार के योजना के विस्तार का उठाया बीड़ा
कासगंज,
हिन्दू युवा वाहिनी के मुख्य संरक्षक योगी आदित्यनाथ ने हिंदुत्व का परचम बुलन्द करने के साथ -साथ उ0 प्र0 में विकास के नए आयाम स्थापित किये हैं। उक्त उदगार हिन्दू युवा वाहिनी जिला प्रभारी मनोज चौहान ने कार्यकर्ताओं के मध्य व्यक्त किये। वे स्थानीय मण्डी समिति के निकट स्थित दद्दा पब्लिक स्कूल में आयोजित संगठन विस्तार बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओ को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होंने कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि वाहिनी के सभी कार्यकर्ता उ0प्र0सरकार की जनकल्याणकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के कार्य मे जुटकर आमजनमानस को सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने में सहयोग करें।
जिलाध्यक्ष मनोज सोलंकी ने कहा कि कोरोना काल मे जिस मुस्तैदी के साथ उ0प्र0 सरकार ने काम किया तथा प्रदेश की जनता की बेहतरी के लिए कार्य किया वह अपने आप मे सराहनीय है। जिलाध्यक्ष ने सभी कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि संगठन विस्तार के लिए सभी कार्यकत्ता प्राण-पण से जुटे तथा ग्राम पंचायत स्तर तक संगठन विस्तार में सहयोग प्रदान करें।
शौच को गए अधेड़ युवक की तालाब में डूबने हुई मौत,परिजनों में मचा कोहराम
बैठक में संगठन का विस्तार करते हुए सोमेश चौहान को तहसील प्रभारी कासगंज, सतेन्द्र बघेल को तहसील संयोजक व इन्द्रपाल सिंह को तहसील अध्यक्ष नियुक्त किया गया। तथा नवनियुक्त तीनों पदाधिकारियों से शीघ्र ही तहसील कार्यकारिणी पूर्ण करने का आग्रह किया।
सलेमपुर प्रधान चरन सिंह शाक्य को ब्लॉक उपाध्यक्ष सोरों व भाऊपुर प्रधान उदयवीर यादव को ब्लॉक महामंत्री सोरों नियुक्त किया गया। इस दौरान बैठक में प्रमुख रूप से सोरो ब्लॉक प्रभारी बाबू गिरि, ब्लॉक अध्यक्ष अजय शर्मा , ब्लॉक संयोजक बॉबी ठाकुर,शिवम चौहान,सुमित चौहान,अमित राघव,प्रशांत राघव,रविकांत वर्मा,तरुण बिरला,तेजेन्द्र राघव,शिवम राघव,रमेश,आदित्य,अशोक, सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
प्रतापगढ़ सपहा छात दोहरी हत्याकांड का खुलाशा दो अभियुक्त गिरफ्तार
ब्यूरो रिपोर्ट कासगंज