Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़UP Pratapgarh : Sapaha Chhat News डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा

UP Pratapgarh : Sapaha Chhat News डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा

संदिग्ध दशा में दो दलित युवकों की मौत, हत्या की आशंका

Badi khabar Pratapgarh

Sapaha Chhat News

sapaha chhat news | Hindi news sapaha chhat | Latest news Pratapgarh | hindi News | UP Pratapgarh : डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा

 

प्रतापगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़

प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में सपहा छात में धान के खेत में दो युवकों की संदिग्ध दशा में लाश मिली। जबकि दोनों युवक गांव के ही बताए जा रहे हैं। मौके पर एसपी सहित कई थानों की फोर्स मौके पर मौजूद रही।

>>>राजा भैया के प्रति लोगो का अपार प्रेम 

प्रतापगढ़ जिले में इस समय हत्याओं का दौर रुकने का नाम नहीं ले रहा है, आपको बता दें कि कोई दिन ऐसा नहीं जाता कि जब किसी ना किसी का मर्डर हो जाता है। ऐसी ही घटना जिले के पट्टी तहसील स्थित सपहा छात में घटी है।

>> सांसद संगम लाल गुप्ता ने, शहीद के घर पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की 

आपको बता दें कि दोनों युवक दलित बिरादरी से थे दोनों युवकों का नाम रविंद्र तथा शिव भोले बताया गया, दोनों युवकों की मौत पर लोग तरह-तरह के कयास लगा रहे हैं ,और चर्चाओं का बाजार गर्म रहा ।लोगों का कहना है कि यह घटना रात को हुई है, दोनों युवक दोस्त थे ,सुबह जब ग्रामीणों ने इनकी लाश देखी तो पूरे गांव में सनसनी फैल गई ।

ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची इलाकाई पुलिस के साथ कप्तान सतपाल अंतिल भी दल बल के साथ पहुंच गए, लोगों का कहना है दोनों युवक शाम को घर से शौच को कहकर निकले थे,लेकिन घर न लौटने से उन्होंने सोचा कि यह लोग कहीं रिश्तेदारी या मित्र के घर गए होंगे, लेकिन जब सुबह परिजनों को इस घटना की जानकारी हुई तो वह लोग रोते बिलखते बदहवास सा घटनास्थल की तरफ भागे।

>>>बिषैला खाना खाने से, एक ही परिवार के तीन लोगो की दर्दनाक मौत

परिजनों ने पुलिस से युवकों की मौत पर हत्या की आशंका जताई है, और पुलिस को तहरीर देकर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने की गुहार लगाई है। आपको बता दें कि मौके पर पहुंचे प्रतापगढ़ कप्तान सतपाल अंतिल ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि सपहा छात गांव में दो युवकों की संदिग्ध दशा में मौत की सूचना मिली है ,जैसे ही पुलिस को सूचना मिली तो पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंच गई ।

प्रतापगढ़ कप्तान सतपाल अंतिल ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और लाश को पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया गया, अन्य विधिक कार्यवाही की जा रही है । अब देखना यह होगा कि युवकों की हत्या कैसे हुई है,या फिर कोई अन्य कारण यह तो पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही पता चलेगा।

प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments