Sunday, December 1, 2024
Homeप्रतापगढ़Up Pratapgarh |नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एमएलसी ने किया सम्मानित

Up Pratapgarh |नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को एमएलसी ने किया सम्मानित

up-pratapgarh-mlc-honored-public-representatives

gopal ji foto 1एमएलसी ने जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित

पट्टी विधानसभा के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को एमएलसी माननीय गोपाल जी ने किया सम्मानित

 

पट्टी प्रतापगढ़, पट्टी विधानसभा क्षेत्र के ब्लॉक पट्टी के ग्राम रामपुर खागल में पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख अच्छेलाल ओझा के यहां आयोजित मिलन एवं सम्मान समारोह में जनपद के विधान परिषद सदस्य माननीय कुंवर अक्षय प्रताप सिंह गोपाल जी ने पहुंच कर वहां पर उपस्थित नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्यों को माला पहना कर सभी को सम्मानित किया और उन्हें जीत की शुभकामनाएं एवं बधाई दी। सभी को संबोधित करते हुए कहा कि समस्त क्षेत्रवासियों से हम हमेशा जुड़े रहेंगे उनके सुख-दुख में हमारा सहभागिता रहेगी ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष दिनेश तिवारी,एवं संचालन पूर्व प्रधान संतोष ओझा ने किया। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के तौर पर विजय शंकर तिवारी उर्फ छोटे तिवारी मौजूद रहे।

>>>पांच करोड़ दे दो नहीं तो बम से पूरा कटरा उड़ा दूंगा, सांसद संगमलाल गुप्ता को मिली फोन से मिली धमकी

इस दौरान मुख्य रूप से जनसत्ता दल लोकतांत्रिक (युवा) के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी, जिला पंचायत सदस्य संजय पाल, पूर्व प्रधान संतोष ओझा, पूर्व प्रधान उमाकांत यादव, कमलेश पांडे, सुरेंद्र तिवारी, पट्टी विधानसभा के महासचिव विजय वर्मा,ब्लॉक बेलखरनाथ के अध्यक्ष शेखर सिंह उर्फ मार्शल, सतीश ओझा अंब्रिश ओझा,अधिवक्ता रामनारायण सिंह, दुबौली के प्रधान विजय सिंह,इंद्रभुवन ओझा,संतोष पांडे,मनीष मिश्रा, राजेंद्र यादव bdc, रडधीर सिंह, एवं सचिन मिश्र के साथ-साथ भारी संख्या में नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान एवं क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं पार्टी के कई पदाधिकारी मौजूद रहे।

योगी जी बेटी को न्याय दो – रोती बिलखती बिटिया ने दिया अजीब बयान ,कहा की बाप बेटा थाने में है वो लोग मेरी इज्जत लूटना चाहते है 

 

विवेक पाण्डेय की रिपोर्ट 

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments