Thursday, November 7, 2024
Homeआगरापटाखा फैक्टरी में जबरदस्त बिस्फोट, चार मरे

पटाखा फैक्टरी में जबरदस्त बिस्फोट, चार मरे

uttar-pradesh-breaking-news-agara-breaking-news/pathaka-factory-me-dhamaka-char-mare

आगरा में अवैध फैक्टरी में विस्फोट से तीन घायल चार की मौत

घनी आबादी वाले हिस्से में तैयार किया जा रहा था पटाखा

Agara Dhamaka News

आपको बता दें कि सरकार भले ही कितनी सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए और लोगों में जागरूकता पैदा कर रही हो लेकिन लोगों के काम उत्तर क्यों नहीं रहती और वे कहीं ना कहीं बहुत बड़ी दुर्घटना के शिकार हो जाते हैं ऐसा ही मामला आपको आगरा के शाहगंज की बहुत ही घनी बस्ती वाले जगह न्यू आजम पाड़ा में एक आतिशबाज जिसका नाम चमन मंसूरी बिना ही लाइसेंस के पटाखे फैक्ट्री और गोदाम खोल रखा था लगभग 12:40 पर एक जोरदार धमाका होने से लोगों की निगाहें अचानक ही उस जगह पर चली गई।

यह भी पढ़ें >>पेड़ से लटकता मिला युवक का शव 

>>>शूटर तोता का 3 मंजिला आशियाना ढहाया गया 

और डरे सहमे हुए लोग जब वहां पर पहुंचे तो देखते हैं कि धमाके की वजह से आतिशबाज का बेटा भाई और चाचा एक अन्य कारीगर जिस की मौके पर ही मौत हो चुकी थी जबकि तीन और लोग बुरी तरह से झुलस चुके थे विस्फोट का कारण रसोई गैस सिलेंडर फटने से हुआ धमाका इतना जोरदार था कि उसकी आवाज की गूंज 1 किलोमीटर तक सुनाई दी घर की दीवारें और छत उड़ गए पड़ोस की दीवारों में दरारे आ गई तथा चिंगारियों के छोटे-छोटे टुकड़े लगभग 15 मिनट तक गिरते दिखाई दिए।

विस्फोटक अधिनियम के तहत दर्ज हुआ मुकदमा

पुलिस ने आतिशबाज के खिलाफ विस्फोटक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है आपको बता दें कि 4 फुट चौड़ी सकरी गली में घर के नीचे तल पर चमन मंसूरी और पहले मंजिलें पर उसका भाई शेरू मंसूरी का परिवार रहता है जहां पर शेरू के कमरे की ही छत पर टीन शैड के नीचे ही काम हो रहा था जहां पर ये धमाका हुआ था ।

आसपास के लोगों ने बताया कि इन लोगों की लापरवाही से जब सिलेंडर में आग लग गई तो सिलेंडर को छत पर ले जाया जा रहा था तभी अचानक सिलेंडर फट गया जिससे पटाखों में आग लग गई आग लगने से मौके पर दो लोगों के चिथड़े तक उड़ गए और दो लोग जो बुरी तरह से झुलस चुके थे उन लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां पर उन लोगों ने अस्पताल में दम तोड़ा और तीन लोग बुरी तरह से घायल हो गए।

अनिल वर्मा की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments