Uttar-pradesh-breaking-news/Prayagraj-breaking-news/Shooter-tota-ka-teen-manjila-makan-dhahaya
बाहुबली अतीक अहमद के सबसे खास शूटर तोता का 3 मंजिला इमारत ढहाया गया
प्रयागराज: बाहुबली अतीक अहमद के सबसे खास शूटर तोता का 3 मंजिला इमारत ढाया गया, धूमनगंज के कसारी मसारी स्थित मकान पर चलाया गया बुलडोजर, आपको बता दें माफिया अतीक अहमद के खास संबंधियों और खास लोगों के अवैध संपत्तियों पर सरकार ने नजर गड़ाना शुरू कर दिया है, आपको बता दें कि अतीक अहमद के सबसे नजदीकी और सबसे खास शूटर जुल्फिकार उर्फ तोता का 3 मंजिला इमारत ढह दिया गया है।
यह भी पढ़ें >>जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया
>>>सड़क हादसे में सिविल जज की दादी की मौत, पिता जख्मी
यह तीन मंजिला इमारत धूमनगंज इलाके के कसारी मसारी में स्थित है, इस इमारत को ढहाने में 6 घंटे से ज्यादा का वक्त लगा, वहीं पर तोता के परिजनों ने इस कार्यवाही क्या पुरजोर विरोध भी किया, लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक ना चली पीडीए का दावा है, कि यह निर्माण अवैध किया गया था इसीलिए यह कार्यवाही की गई है, विकास प्राधिकरण प्रयागराज की टीम जोनल अफसर संत शुक्ला के अगुवाई में लगभग 11:00 बजे तोता के आशियाने के बाहर पहुंची जिसके साथ में प्रशासनिक अमला भी मौजूद था।
सुरक्षा के दृष्टिकोण से सीओ सिविल लाइन सहित कई थानों की फोर्स भी मौके पर पहुंच गयी। पीडीए अफसरों ने बताया कि इस इमारत में लगभग 10 से ज्यादा कमरे बने हुए थे, और तोता के परिवारी जनों को इसके पहले धराशायी करने का आदेश देते हुए मकान को बहुत जल्द खाली करने को कहा गया था। इस इमारत को ढहाने के लिए पीडीए के 5 बुलडोजरों ने तीन तरफ से धराशायी करने की कार्यवाही शुरू किया।
सबसे पहले तो इमारत के सामने वाले हिस्से को तोड़ा गया इसके बाद धीरे-धीरे मकान के अन्य भागो का ध्वस्तीकरण किया गया इस कार्यवाही में लगभग 6 घंटे का वक्त लगा और पीडीए अफसरो का दावा है कि, यह मकान निर्माण कार्य बिना नक्शा पास कराए अवैध निर्माण किया गया था।
घर की महिलाओं ने जमकर हंगामा काटा
घर की महिलाओं ने धराशाई इमारत होते समय जमकर हंगामा काटा और अफसरों पर आरोप लगाया कि यह कार्यवाही जबरजस्ती और नियम के खिलाफ किया जा रहा है और यह भी बताया कि इस मकान को धराशाई करने के लिए वह लोग कोर्ट से रोकने के लिए आदेश लेकर आए थे लेकिन प्रशासन के सामने उनकी एक भी ना चली।
रमेश वर्मा की रिपोर्ट