uttar-pradesh-breaking-news-udaiyadeeh-school-ka-tala-tod-kiya-saman-gayab
स्कूल का ताला तोड़ कर चोरों ने समान किया गायब
नहीं थम र हा चोरी का सिलसिला आए दिन होती रहती हैं चोरियां
चोर प्रशासन को,धता बताते हुए देते है अंजाम और देते है पुलिस को खुली चुनौती
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी कोतवाली क्षेत्र के प्राथमिक विद्यालय विरौती में बीती रात चोरों ने कमरे का ताला तोड़कर पंखा इलेक्ट्रिक बोर्ड आदि सामान उठा ले गए।
यह भी पढ़ें >>जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया
>>> ऑनर किलिंग में पिता समेत चार को उम्रकैद
बता दें कि बगल के पूर्व माध्यमिक विद्यालय विरौती में भी चोरों ने बीती रात इनवर्टर बैटरी सीसीटीवी कैमरा कंप्यूटर आदि उठा ले गए थे जब इसकी सूचना प्रधानाध्यापक अमर नारायण द्विवेदी को हुई तो विद्यालय में आए तो विद्यालय के कमरे का ताला टूटा हुआ था इसकी सूचना प्रधानाध्यापक ने डायल 112 को दी मौके पर पुलिस पहुंचकर हकीकत को संज्ञान में लिया।
रिपोर्ट:आलोक यादव उडैयाडीह