uttar-pradesh/kaushambi-breaking-news/kaushambi me mila yuwak ka shav
कुएं में मिला युवक का शव
कौशांबी जिले के कोतवाली कोखराज क्षेत्र के चंदीपुर गांव गांव के एक कुएं में युवक का शव मिलने से गांव में हड़कंप मच गया गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव बाहर निकल वाया तो इसकी शिनाख्त उसी गांव के एक व्यक्ति के रूप में हुआ घटना की जानकारी से पूरे घर में कोहराम मचा हुआ है
यह भी पढ़े >>पराली न जलाने के लिए लोगो को किया गया जागरूक
>>>प्रतापगढ़ चाइल्ड लाइन ने किया बेटियों का सम्मान
इधर पुलिस का मानना है कि उसकी मौत एक दुर्घटना है ना की किसी ने उसकी हत्या की है यह मानकर पुलिस उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है मामला कौशांबी जिले के कोखराज कोतवाली के चंदीपुर गांव का है जहां पर लोग अपने खेतों में बुधवार को काम कर रहे थे कि इसी समय उन्हें आसपास के किसी जगह से दुर्गंध आना शुरू हुआ तो वह लोग उस तरफ गए वहां पर एक कुआं था वह दुर्गंध यही से आ रहा था लोगों ने कुएं में झांक कर देखा तो किसी व्यक्ति का शव उतराया आया हुआ नजर आया
इसके पश्चात लोगों ने इस घटना की जानकारी चौकी प्रभारी को दी उसके बाद पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकाल कर शिनाख्त करवाया तो लोगों ने उसकी जानकारी गांव के ही राजेश पुत्र बाबूलाल जिसकी उम्र 35 साल पहचाना जिसके बाद उसकी जानकारी उसके परिजनों को हुई तो वो लोग रोते बिलखते घटनास्थल की तरफ भागे
इसी दौरान उसके भाई कंधई ने बताया कि उसका भाई मंगलवार को लगभग 2:00 बजे खेत जाने की बात कह कर घर से निकला था इसके बाद उसका कुछ अता पता नहीं चला जब काफी रात तक राजेश घर नहीं लौटा तो उसकी खोजबीन के लिए सभी रिश्तेदारों से फोन से संपर्क किया गया लेकिन उसका कहीं पता ना चला घटना से पूरा परिवार काफी गहरे सदमे में है।
दो बच्चों के सिर से उठ गया पिता का साया
आपको बता दें कि राजेश की शादी को काफी दिन हो गया था उसके दो बच्चे भी थे अब उन बच्चों के सिर से पिता का साया उठ गया और गांव में तरह-तरह के लोगों द्वारा कयास लगाए जा रहे थे रास्ते से गुजरने के दौरान राजेश का पैर फिसल गया होगा जिससे वह कुएं में गिर गया होगा अब देखना यह होगा कि पोस्टमार्टम के बाद इस घटना में कौन सा मोड़ लेगा
अनिल वर्मा की रिपोर्ट