Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशनौंवी के विद्यार्थी खाने को गोला करेंगे | news india 80

नौंवी के विद्यार्थी खाने को गोला करेंगे | news india 80

नौंवी के विद्यार्थी खाने को गोला करेंगे | news india 80

अब विकल्पीय उत्तर के साथ खाने को गोला करेंगे नौंवी के विद्यार्थी

up board allahabad,navi ki pariksha,pratapdarh news today,uttar pradesh news today,up news

यूपी बोर्ड में अब कक्षा नौवीं के छात्र छात्राएं 20 अंकों के बहुविकल्पीय प्रश्नों की परीक्षा ओएमआर सीट पर देंगे। जबकि 50 अंकों के विस्तृत प्रश्नों के उत्तर पूर्व व्यवस्था के अनुसार ही पारंपरिक उत्तर पुस्तिकाओं पर देने होंगे। बोर्ड ने लिखित परीक्षा के प्रश्नपत्र को दो भागों में बांट दिया है।

नवंबर के दूसरे सप्ताह में परीक्षाएं कराने के लिए डीआईओएस को आदेश दिया गया है। यूपी बोर्ड की कक्षा नौवीं की 70 अंकों की लिखित परीक्षा अभी तक विस्तृत प्रश्नों के आधार पर कराई जाती थी। अब बदलाव कर राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के तहत लागू होने वाली नई व्यवस्था के तहत परीक्षा संपादित कराई जाएगी। बोर्ड ने शैक्षिक सत्र 2021-22 में परीक्षा को परिषद की वेबसाइट पर अपलोड करना होगा।

navi class

इसके बाद प्री-बोर्ड की लिखित और वार्षिक गृह परीक्षा फरवरी के प्रथम सप्ताह में कराने के बाद फरवरी के तीसरे सप्ताह तक अंकों को वेबसाइट पर अपलोड किया जाएगा। आदेश मिलते ही विभागीय अधिकारियों ने तैयारी शुरू कर दी है। कैलेंडर के अनुसार नवंबर में अर्द्धवार्षिक और फरवरी में वार्षिक परीक्षा होगी।

यह भी पढ़े >>>दहेज़ के लिए विवाहिता को जिन्दा जलाया 

इसके अलावा एकेडमिक कैलेंडर के अनुसार प्री बोर्ड परीक्षाएं निर्धारित समय सारिणी के अनुसार संपादित की जाएंगी। जिला विद्यालय निरीक्षक डॉ. सर्वदानंद ने बताया कि नौंवी के विद्यार्थी उत्तर पुस्तिकाओं के साथ इस सत्र में ओएमआर शीट पर भी परीक्षा देंगे। इस संबंध में बोर्ड का निर्देश प्राप्त हुआ है और इसको लेकर तैयारी शुरू हो गई है। इसके तहत प्रश्नपत्र को दो भागों में बांटा गया है।

इसमें विद्यार्थियों को 20 अंकों की बहुविकल्पीय परीक्षा ओएमआर शीट पर देनी होगी। वहीं, 50 अंकों की परीक्षा पूर्व व्यवस्था के अनुसार ही कराई जाएगी। बोर्ड के सचिव ने डीआईओएस को नवंबर के दूसरे सप्ताह में होने वाली छमाही परीक्षा से ही नई व्यवस्था शुरु करने के आदेश दिए हैं।

मनोज यादव संवाददाता

अन्य खबरे >>>सोढ में पैर डालकर तोड़ रहे हो घर फूक तमाशा देख रहे हो

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments