uttar-pradesh-news /Chipset-knife-will-protect-girls
चिपसेट चाकू से होगा लड़कियों की रक्षा
वाराणसी
देश में आए दिन महिलाओं और लड़कियों के साथ छेड़छाड़ और दुष्कर्म जैसी घिनौनी घटना की बाढ़ सी आ गई है , इसलिए इन जैसे तमाम घटनाओं से निपटने के लिए कंप्यूटर साइंस की दो छात्राओं ने एक ऐसे चाकू का आविष्कार किया है की जो अब ऐसे घिनौने घटनाओं से निजात दिलाएगी।
वाराणसी के अशोका इंस्टीट्यूट आफ कंप्यूटर साइंस की दो छात्राओं ने जिसका नाम शालिनी और दीक्षा है। उन्होंने एक स्मार्ट चाकू का आविष्कार किया है यह एक ऐसा चाकू है कि जो ज्वेलरी में फिट है । यह कोई आम चाकू नहीं है इसके अंदर एक सिम कार्ड लगाया जाता है।
यह भी पढ़े >>युवक ने फांसी लगाकर दी जान
>>>सुराग के लिए कब्र से निकाली गई लाश
जिससे मुसीबत में फंसी महिला अपने आप को सुरक्षित करने के लिए इस चाकू को निकालेंगे तो फिट किए गए तीन नंबर पर लोकेशन के साथ कॉल चली जाएगी।
चाकू में एक बहुत छोटा सा बटन लगा हुआ है ,जो रेडियो फ्रिकवेंसी के जरिए मोबाइल फोन के संपर्क में रहता है और घटना के समय इस बटन को दबाते ही मोबाइल में सेट किए गए नंबर पर कॉल लोकेशन के साथ चली जाती है ,
स्टील से बने चाकू का वजन लगभग 70 ग्राम है और उन्होंने बताया कि इस चाकू को बनाने के लिए इसमें लगभग 1500 रुपये का खर्च आया है।
ब्यूरो रिपोर्ट वाराणसी