Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशशोहदों ने किशोरी को गोली मारी मौत

शोहदों ने किशोरी को गोली मारी मौत

firojabad news/shohdon ne kishori ko mari goli maut

शोहदों ने किशोरी को गोली मारी मौत

फिरोजाबाद
छेड़छाड़ का विरोध करने पर घर में सो रही लड़की को कुछ मनचले सोहदो ने घर में घुसकर गोली मार दी जिससे उसकी मौत हो गई ।
घटना फिरोजाबाद जिले के प्रेम नगर का है जहां पर एक किशोरी अपने कमरे में सो रही थी जहां पर कुछ पुराने विवाद को लेकर और छेड़छाड़ की नीयत से घुसे लोगों ने लगभग 12:00 बजे घर में घुसकर छेड़छाड़ करते हैं तभी वह इसका विरोध करने लगती है तो वे लोग किशोरी को गोली मार देते है। गोली मारकर तमंचा लहराते हुए मौके से भाग निकलते है।

यह भी पढ़े >> 25  हजार का इनामियाँ गिरफ्तार 

            >>> भारत के साथ असहज महसूस कर रही पूर्व सी एम महबूबा मुफ़्ती 

इस मामले में पुलिस ने छह आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है इनमें से तीन को हिरासत में ले लिया  है जिसमें बताया गया कि बैटरी का व्यवसाय करने वाले किसी और की पिता ने 15 दिन पहले जाटव पुरी निवासी मुशीर जोकि फेरी करके बैटरी इकट्ठा करता है उसी से भाड़े को लेकर  कुछ विवाद हो गया था और इसी दौरान उसी  के मोहल्ले के ही रहने वाले नितिन, सोपाली  यादव, मनीष चौधरी निवासी लालपुर और गौरव चक से कहासुनी हो गई थी जिससे विवाद बढ़ने के बाद मारपीट होने लगी

किशोरी का पिता बीच बचाव करने गया तो आरोपियों ने उसके साथ भी हाथापाई की और जान से मारने की धमकी दी किशोरी के पिता ने बताया कि लगभग 11:45 पर गौरव मनीष सो पाली अपने कुछ और साथियों के साथ घर में घुस आए इस समय वह अपनी पत्नी के साथ दूसरी मंजिल पर था।

और उनकी बेटी पहली मंजिल पर सो रही थी इसी दौरान उनको गोली की आवाज सुनाई दी तो भाग कर नीचे आए तो तो आरोपी तमंचा लगाते हुए भाग निकले और जब वह अंदर घर के भीतर गए तो उनकी बेटी को गोली मार दी थी।

किशोरी के पिता का आरोप है कि 22 अक्टूबर को उनकी बेटी को स्कूल जाने के दौरान आरोपियों ने उसके साथ छेड़छाड़ किया था जिसके बाद आरोपी ने उसको धमकी दिया था कि वह उसकी जानकारी अगर किसी को दिया तो वह उसको जान से मार देंगे।

जिसके बाद किशोरी ने घर आकर परिजनों से इसकी जानकारी भी दी थी ।लेकिन परिजनों के अनुसार वह लोग डर के मारे इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की थी।

ब्यूरो रिपोर्ट फिरोजाबाद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments