Uttar-pradesh-news/hindi-news-Pratapgarh
भैंस चोरों को नहीं रहा पुलिस का खौफ।
प्रतापगढ़ में नही थम रहा भैस चोरी का सिलसिला
पुलिस चोरो पर नकेल लगाने में हो रही नाकाम
- भैंस चोरों का आतंक जारी नहीं रुक रहा भैंस चोरी का सिलसिला और ना ही है चोरों को पुलिस का डर।
घटना बुधवार की रात्रि पट्टी थाना क्षेत्र निवासी श्याम शंकर तिवारी के साथ घटी जब श्याम शंकर तिवारी अपनी भैंस को शाम को अपने घर के सामने बांध रखा था तथा वही पास कुछ दूर पर सो रहे थे।
- बुधवार की रात को डाला सवार भैंस चोर आए और भैंस खोल कर लाद लिए श्याम शंकर की बहू को घटना की आशंका हुई और बाहर देखा कि भैंस चोर भैंस को ले जा रहे थे। ससुर आदि को जगाया तो भैंस चोर अद्धा मारने लगे जिससे घरवाले भैंस चोरों का कुछ नहीं कर सके और आसानी से भैंस चोर भैंस को ले जाने में सफल रहे ।
यह भी पढ़ें >> बोलेरो की टक्कर से युवक घायल
>>>बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत
- इसी तरह की घटना पड़ोसी गांव मकरामनभौना में एक हफ्ते पहले घटी जिसमें संजय मिश्रा की भैंस को चोर खोल ले गए थे तथा उनको अद्धे से मारकर घायल कर दिया था।
सुरेन्द्र कुमार पाण्डेय पट्टी