Thursday, November 7, 2024
Homeउत्तर प्रदेशजमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया 

जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया 

uttar-pradesh-news/jameeni-vivad-me-youvak-ko-jindajalaya

“उत्तर प्रदेश” कानपुर में दबंगो का राज” जमीनी विवाद में युवक को जिन्दा जलाया

कानपुर में जमीनी विवाद को लेकर युवक को पेट्रोल डालकर जलाया पत्नी और बेटा भी झुलसे 

घटना भीतर गांव घाटमपुर के साढ़ थाना क्षेत्र की है, चिरली गांव में छोटे से जमीन के टुकड़े के लिए दबंग युवक ने अपने पड़ोसी युवक को  पेट्रोल डालकर आग के हवाले कर दिया । चीख पुकार सुनकर पहुंची पत्नी व बेटे पर जलता हुआ बोरा फेंक दिया। जानकारी पर पुलिस प्रशासन में हड़कंप मच गया। साढ़ पुलिस ने आनन-फानन में तीनों को बिधनू सीएचसी पहुंचाया। जहां से सभी को उर्सला रेफर कर दिया गया। युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वहीं घटना स्थल पर एसएसपी एसपी ग्रामीण और सीओ व तीन थानों की पुलिस के साथ मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें >> सड़क हादसे में सिविल जज की दादी की मौत ,पिता जख्मी 

>>>अश्लीलता दिखाई तो हुई चप्पलों से पिटाई 

कानपुर   के चिरली गांव के निवासी पृथ्वीपाल के तीन पुत्र होरीलाल,राजपाल, और संजय है। इन तीनो पुत्रो में से, होरीलाल गावं में ही खेती किसानी करकेअपने परिवार का पालन पोषण किया करता है। और उसके पडोसी जिसका नाम राजू सिंह है,के साथ घर के बगल में ही ,महज चार फिट की जमीन को लेकर विवाद चल रहा था । उस जमीन पर होरीलाल पहले से काबिज था ,और अपने जानवरों को बांधता था , शनिवार देर शाम होरी  लाल जो की दर्जी है ,अपनी पत्नी शांता और  बेटे सत्यम के साथ खेत से काम कर घर आ रहा था। पड़ोसी राजू सिंह राना अपने घर के बाहर बैठा था ।

तभी अचानक पुरानी रंजिस को लेकर  गाली गलौज और मारपीट पर आमादा हो गया जब होरीलाल ने इसका बिरोध किया तो वह  गालियां देते हुए पेट्रोल लेकर होरीलाल के  दिया और जब तक की होरी लाल अपने आप  संभाल पाता तब तक राजू माचिस निकल कर तीली जलाकर उसके ऊपर फेंक दिया आग लगाने से होरीलाल बुरी तरह जलने लगा अपने आप को पूरी तरह आग की आगोस में होता देख होरीलाल जोर जोर से चिल्लाने  लगा होरीलाल की चीख को सुनकर उसकी पत्नी सांता और बेटा सत्यम बचाने के लिए भागे तभी राजू जलाता हुआ बोरा उन दोनों के ऊपर भी फेंक दिया जिससे वो लोग भी बुरी तरह झुलस  चीख पुकार सुनकर गांव की काफी भीड़ इकठ्ठा हो गयी।

घटना कर के भागने की फ़िराक में था आरोपी 

भीड़ इकट्ठा होते देख घटनास्थल से राजू सिंह और उसकी पत्नी मंजू और उसका बेटा प्रथम सिंह घर बंद करके भागने की ताक में ही थे कि सूचना पर पहुंची साड थाना पुलिस ने आरोपी की पत्नी मंजू और उसके बेटे सिंघाना को अपनी गिरफ्त में ले लिया इसके बाद अपनी पत्नी और बच्चों को फंसता देख राजू सिंह अपने आप को पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया अब देखना यह होगा कि पुलिस पीड़ित के साथ कैसा बर्ताव करती है या फिर आरोपी को गंभीर धारा में मुकदमा दर्ज करके जेल भेजती है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments