Uttar-pradesh-news/kaushambi-news/Ped-se-latakata-mila-Youvak-ka-shav
पेड़ से लटकता मिला युवक का शव
कौशाम्बी : उत्तर प्रदेश
उत्तर प्रदेश ,कौशांबी: जिले में सराय अकिल कोतवाली क्षेत्र के कोटिया ग्राम में रविवार की शाम एक युवक का फांसी से लटकता हुआ शव मिला, कुमारन पुरवा गांव के पास नीम की पेड़ पर राहगीरों ने लटकती हुई लाश देखी तो इसकी खबर गांव वासियों को दिया ग्राम वासियों को जानकारी होने के बाद लोगों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई पुलिस आने के बाद लाश को उतार कर उसकी शिनाख्त करवाई गई लेकिन फांसी लगाने का अभी तक कोई कारण पता नहीं चल सका है।
आपको बता दें कि गांव कोटिया निवासी बुधराम जिसकी उम्र 26 साल पुत्र फूलचंद की ससुराल लालजी निवासी बिरनेर गांव में थी जहां पर फूलचंद आया था मृतक के भाई ननका ने बताया कि बुधराम ने परिवार वालों से रविवार की सुबह अपने ससुराल जाने की बात कहकर घर से निकला था की दोपहर को उसने रोते हुए घरवालों को बताया कि उसके ससुराल वाले उसके साथ गाली गलौज कर रहे हैं, जिसके बाद उसका भाई ननका और उसका चचेरा भाई विकास बिरनेर गांव आ गया उन लोगों ने आरोप लगाया है कि उसके ससुराल वालों से पूछताछ करने पर ससुराली जनों ने उन दोनों को भी बहुत डांटा फटकारा और वहां से भगा दिया।
यह भी पढ़ें >> ऑनर किलिंग में पिता समेत चार को उम्रकैद
>>>अतीक अहमद के खास सूटर तोता का 3 माजिला मकान ढहाया गया
इसी दौरान लगभग शाम को 4:00 बजे कुम्हारन का पुरवा गांव के लोगों ने खेतों पर नीम के पेड़ पर रस्सी से लटकता हुआ युवक का शव देखा शोरगुल और सूचना पर वहां ग्रामीणों की भारी भीड़ लग गई और इधर उसका भाई नंगा और विकास भी बुधराम की खोजबीन में जुटे हुए थे, कि उन लोगों की सूचना मिली की वहां लोग फांसी पर लटके हुए किसी लाश को देखा है वह दोनों लोग वहां पर जा पहुंचे और ननका अपने भाई की लाश को देख कर बहुत जोर जोर से रोने बिलखने लगा ।
बाद में इसकी जानकारी होने पर पुलिस की फोर्स भी आ गई जहां पर थाना प्रभारी विजय विक्रम सिंह ने बताया कि यह मामला खुदकुशी का ही लग रहा है फिलहाल बिना पोस्टमार्टम रिपोर्ट आये मौत के कारणों का स्पष्टीकरण नहीं हो सकता।
इधर ननका अपने घर वालों को फोन द्वारा भाई बुधराम की मौत की खबर देता है खबर सुनते ही घर में कोहराम मच जाता है सभी लोग रोते बिलखते घटनास्थल की तरफ भागने लगते और वहीं पर लोगों का मानना है कि ससुराल से झगड़ा झंझट के कारण ही बुधराम ने फांसी लगाकर अपनी जान दी है फिलहाल पुलिस की तरफ से अभी कोई खुलासे की रिपोर्ट नहीं आई है।
रमेश वर्मा की रिपोर्ट