गांवो में माथापच्ची बढ़ी लेकिन अभी जिलापंचायत ,क्षेत्र पंचायत और ग्राम पंचायत की तस्वीर साफ नही
मनोज यादव संवाददाता
आगामी दिनों में होने वाले पंचायत चुनाव में उतरने के लिए कमर कस चुके प्रधान व बीडीसी पद के दावेदार आरक्षण के फाइनल होने का इंतजार कर रहे हैं। इन सीटों पर अब तक तस्वीर साफ नहीं हो सकी है।
है। अब प्रधान बनने की तैयारी कैसे करें इस बारे में माथापच्ची कर रहे हैं। यह तो तय ही है कि सीटों का स्वरूप बदलेगा। ऐसे में चुनाव लड़ने वाले दावेदार इस चिंता में पड़ गए हैं कि उनकी गोट कैसे फिट हो। उनके गांव का आरक्षण बदल जाने पर हो सकता है कि वह खुद पर्चा न भर पाएं। ऐसे में बह अपनी जगह किसे लड़ाएंगे यह भी उनके सामने एक बड़ा सवाल चुनौती बना है।
और इधर परिसीमन के बाद जिला पंचायत सदस्य उम्मीदवारों के छेत्र बदल जाने से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उनका मानना है की वो जिस छेत्र से चुनाव लड़ना चाह रहे थे वो क्षेत्र दो भागो में हो गया है। काफी उम्मीदवार तो इस चक्कर में चुनाव न लड़ने का भी फैसला कर चुके है।
इधर प्रशासन को अभी तक गाइडलाइन शत्रोहन वैश्य से बात की गई तो उन्होंने कहा कि इस बारे में शासन आयोग का कोई लिखित आदेश नहीं आया। हालांकि जिस तरह से आयोग कार्य कर रहा है, उससे जल्दी ही नए निर्देश मिलने की संभावना है।