Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशजुआ खेलते 05 जुआरी गिरफ्तार

जुआ खेलते 05 जुआरी गिरफ्तार

juari raniganjpratapgarh-raniganj-news-jua-khelte-panch-giraftaar

जुआ खेलते 05 जुआरी गिरफ्तार

प्रतापगढ़ के रानीगंज तहसील में जुआ खेलते समय पांच जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है जिनके पास  से  52 अदद ताश के पत्ते, 06 अदद मोबाइल व 8,580/-रु0 बरामद पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ श्री अनुराग आर्य के कुशल निर्देशन में थाना रानीगंज से उ0नि0 श्री अनिल कुमार मय हमराह द्वारा थानाक्षेत्र रानीगंज के कछरा पुल के पास सेे 05 अभियुक्तों को ताश के पत्तों पर हार-जीत की बाजी लगाकर जुआ खेलते हुये गिरफ्तार किया गया।

यह भी पढ़े >>हर भेदभाव मिटायेंगे बेटी को आगे बढ़ाएंगे

>>> गार्ड ने सिपाही को पीटा बवाल

अभियुक्तों के कब्जे से 52 अदद ताश के पत्ते, 06 अदद मोबाइल फोन व 8,580/- रू0 नगद बरामद किया गया। अभियुक्तों के विरुद्ध थाना रानीगंज में मु0अ0सं0 577/20 घारा 188, 269 भादवि व 13 जुआ अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण- 01. अवधेश कुमार सरोज पुत्र राम अंजोर नि0 बाबूपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 02. विनोद कुमार सरोज पुत्र राम आसरे सरोज नि0 बाबूपट्टी थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 03. अवनीश कुमार पटेल पुत्र जवाहीर लाल नि0 मुआर आधारगंज थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 04. ओम प्रकाश पटेल पुत्र श्रीराम नि0 तेजा का पुरवा थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। 05. रियासत अली पुत्र सिराजुल नि0 नरसिंहगढ़ थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़। बरामदगीः- 1. 52 अदद ताश के पत्ते। 2. 8,580/- रुपये। 3. 06 अदद मोबाइल फोन। पुलिस टीम-  उ0नि0 अनिल कुमार मय हमराह थाना रानीगंज जनपद प्रतापगढ़।

रामलाल सरोज की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments