Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़राधा कृष्ण की झांकी देख कर भाव विभोर हुए दर्शक

राधा कृष्ण की झांकी देख कर भाव विभोर हुए दर्शक

Uttar-Pradesh-News/Pratapgarh-News/ma-durga-pandal-babhanpur

राधा कृष्ण की झांकी देख कर, भाव विभोर हुए दर्शक

पट्टी

Ma Durga Pandal Babhanpur

रविवार को नवरात्रि के अंतिम दिन विजयदशमी के शुभ अवसर पर पट्टी तहसील के बाभन पुर गांव में एक झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कलाकारों द्वारा झांकी के प्रदर्शन पर दर्शक भाव विभोर हो गए।

नवरात्रि के अवसर पर पट्टी तहसील में जगह-जगह पंडाल लगाए गए हैं, रात्रि में जागरण कार्यक्रम के साथ-साथ झांकी का कार्यक्रम भी आयोजित किया जाता है इसी क्रम में पट्टी तहसील स्थित बाभनपुर में मां दुर्गा पंडाल बाभनपुर गांव के सहयोग से आयोजित किया गया।

दुर्गा पंडाल में विजयदशमी के अवसर पर एक भव्य झांकी कार्यक्रम का आयोजन किया गया कार्यक्रम का शुभारंभ ग्राम प्रधान शिव प्रसाद गुप्ता, पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह व अन्य प्रधान पद उम्मीदवार, दिनेश सिंह ,सुरेश यादव विपिन सिंह , सतीश पांडेय (दरोगा पांडये  ) ने फीता काटकर किया।

यह भी पढ़े >> गरीबों का निवाला खाने वाले बख्शे नहीं जायेंगे : मोती सिंह 

>>>बिजली के चपेट में आने से युवक की मौत 

उसके बाद झांकी के मौजूद कलाकारों ने पहले राधा कृष्ण एक आधुनिक गीत पर नृत्य करके मौजूद लोगों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया उसके बाद भस्मासुर के रूप में आए कलाकार को देख करके मौजूद दर्शकों ने जमकर तालियां बजाई उसके बाद एक से बढ़कर एक कार्यक्रम का प्रदर्शन देख दर्शक भाव विभोर हो गए ।

कलाकारों ने सीता स्वयंवर कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें राजा दशरथ का वह दृश्य देख कर के दर्शकों ने दांतों तले अंगुली दबा ली जब जनक सुता के विवाह के लिए मौजूद राजाओं ने धनुष उठा पाने में असमर्थ रहे जिससे नाराज होकर राजा दशरथ के नाराज होने पर लक्ष्मण क्रोधित हो गए लेकिन गुरु वशिष्ट के कहने पर भगवान राम ने धनुष तोड़ा और सीता के साथ विवाह किया।

कार्यक्रम में मुख्य आयोजक रूप में  सुजीत वर्मा, अरुण कुमार, राम जी वर्मा, सुशील वर्मा, शिव कुमार वर्मा, लहुरी राम वर्मा, कृष्ण कुमार, आजाद पटेल,अविनाश वर्मा, अंकित वर्मा , रजनीश वर्मा  (राजा ),  छोटे लाल वर्मा, व गावं के  अन्य लोग थे।

और साथ-साथ पूर्व प्रधान रमेश बहादुर सिंह, सुरेश यादव, दिनेश सिंह, विपिन सिंह, सतीश पांडे( दरोगा पांडे) सहित कई लोग मौजूद रहे जिसमें उमेश वर्मा , विकास वर्मा एडवोकेट अमित सिंह आदि लोग भी मौजूद रहे।

हर बार होता है कार्यक्रम कलाकार करते हैं प्रतिभाग

जहां नगरों में रामलीला का आयोजन अधिकांश रूप से किया जाता है वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में झांकी के कार्यक्रम से पंडालों की शोभा बढ़ती है । बाभनपुर में हर वर्ष इसी प्रकार का कार्यक्रम करके दर्शकों का मनोरंजन किया जाता है जिस दिन झांकी का कार्यक्रम नहीं होता है उस दिन जागरण मंडली अपने गीतों के माध्यम से मां की आराधना करते हुए उनकी  पूजा अर्चना किया करते  है।

वीरेंद्र वर्मा की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments