Uttar-Pradesh-News/Pratapgarh-News/Pratapgarh-Me-Mahila-Ki-Hatya
प्रतापगढ़ में हुई महिला की हत्या के मामले में पुलिस को मिले अहम सबूत
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी थानांतर्गत
एक सप्ताहभर पहले बेला रामपुर में महिला की हत्या कर के लाश को तालाब में फेंके जाने के मामले में पुलिस ने बहुत ही महत्वपूर्ण सुराग निकाले हैं। इस घटना में शामिल सभी अपराधी को बेनकाब करने के लिए पुलिस सबूत इकठ्ठा करने में लग गई है। परिजनों को उम्मीद है कि पुलिस अपराधियों को जल्द से जल्द बेनकाब करने में सफल होगी ।
पट्टी क्षेत्र के बेला रामपुर गावं के निवासी गंगा प्रसाद जायसवाल जिनकी की पत्नी कंचन 45 का शव 6 अक्टूबर को सुबह लगभग 8 बजे घर के समीप तालाब में मिला था। जिस मामले में गंगा प्रसाद ने अपने दो भाई के खिलाफ रास्ते के विवाद में हत्या कर शव को तालाब में फेंकने का आरोप लगा कर मुकदमा दर्ज कराया था।
अगले दिन सुबह परिजनों की ओर से घटना की सीबीआई जांच कराने की मांग पर पुलिस ने किसी तरह उन्हें समझाकर शव का अंतिम संस्कार कराया था। घटना की जानकारी मिलने के बाद एएसपी पूर्वी सुरेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने खुद घटनास्थल पर जाकर जानकारी की थी। जांच को आगे बढ़ाने के लिए पट्टी पुलिस को उन्होंने कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिए थे।
इस बीच संदिग्ध मोबाइल नंबरों की सीडीआर निकलवाने के साथ ही कुछ लोगों को थाने बुलाकर पूछताछ में पुलिस को महत्वपूर्ण जानकारियां हाथ लगी हैं। जिनके आधार पर घटना को अंजाम देनेवाले अपराधियों को पकड़ने के लिए पुलिस सबूत एकत्र करने में लगी है। पट्टी थाना प्रभारी नरेंद्र सिंह ने बताया कि महिला हत्या की जांच में कुछ अहम सबूत मिले हैं। जिसका खुलासा बहुत जल्द कर दिया जायेगा। और हत्या में प्रयुक्त अपराधियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा। अब देखना यह है की पुलिस कब तक पुख्ता साबुत के आधार पर हत्या में संलिप्त लोगो को कब तक गिरफ्तार करेगी।