Pratapgarh-news/Joint-rally-demonstration-by-Bahujan-Kranti-Morcha-and-National-Backward-Classes-Front
बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के द्वारा संयुक्त रैली प्रदर्शन का कार्यक्रम 15 अक्टूबर दिन बृहस्पतिवार को है ।
सभी बहुजन मूलनिवासी समाज के भाईयो एवं बहिनों से अपील है कि प्रतापगढ रैली प्रदर्शन में शामिल होकर अपने हक अधिकार की लड़ाई को मजबूत बना सके और आवाज बुलंद कर सके।
कीमत चुकाए बगैर,
परिवर्तन संभव नहीं
अपने लिए और आने वाली पीड़ियों के लिए बहुजनो की आजादी के लिए इस जन आन्दोलन में शामिल होकर आन्दोलन को सफल बनाये।
दिनांक – 15 अक्टूबर
दिन – बृहस्पतिवार
स्थान – जीआईसी मैदान प्रतापगढ
समय- सुबह 11 बजे जीआईसी मैदान मे एकत्रित होना है। फिर तुरंत झंडे बैनर के साथ नारे लगाते हुए अम्बेडकर चौक तक रैली प्रदर्शन करना है।
निवेदक
अरविंद सरोज
जिला संयोजक- बहुजन क्रांति मोर्चा प्रतापगढ
महाजन गुप्ता
जिलाध्यक्ष- राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रतापगढ
बहुजन क्रांति मोर्चा और राष्ट्रीय पिछड़ा वर्ग मोर्चा के संयुक्त रैली प्रदर्शन का बहुजन मुक्ति पार्टी जाहिर समर्थन करती है और आन्दोलन में पूर्ण रूप से सहभागी भी रहेगी
हरिकेश गौतम
जिलाध्यक्ष -बहुजन मुक्ति पार्टी प्रतापगढ उ0प्र0