विधवा माँ ने चाय बेचकर बेटे को बनाया वैज्ञानिक
Widow mother made son a scientist by selling tea,ayodhya news,visal verma news,khajurawar news,vidhawa ma news,vishal verma sientiest
पूरा बाजार अयोध्या
चाय बेचकर एक मां ने अपने तीन बच्चों को सरकारी नौकरी दिलाई,
आपको बता दें कि यदि परिवार की आर्थिक स्थिति सही ना हो और उस समय परिवार के मुखिया की आकस्मिक मौत हो जाए,तो उस समय परिवार के ऊपर संकट के बादल मंडराने लगते हैं,उस समय खाने के लाले तक पड़ जाते हैं ।
लेकिन आपको बता दें कि इसी प्रकार का एक मामला अयोध्या से निकल कर सामने आया है कि एक चाय बेचने वाली विधवा मां ने बेटे को चाय बेचकर पढ़ाया लिखाया और उसे वैज्ञानिक बनाया ।
खजुरावार निवासी शांति देवी पति की मौत के बाद अपने आप को कमजोर नहीं समझा और उन्होंने एक परिवार के मुखिया की तरह हिम्मत बांध कर काम करना शुरू कर दिया,जहां पर पति चाय की दुकान चलाकर परिवार का पालन पोषण करता था वहीं पर शांति देवी ने पति की मृत्यु के बाद दुकान पर चाय बेचना शुरू कर दिया। और उसने अपने बेटे को पढ़ा लिखा कर अपने जिले का नाम रोशन किया ।बेटे ने भारत सरकार के परमाणु ऊर्जा मंत्रालय के अंतर्गत प्लाज्मा अनुसंधान संस्थान गांधीनगर गुजरात में बैज्ञानिक पद पर चयनित होकर राम नगरी का मान बढ़ाया ।
आपको बता दे कि शांति देवी के पति सती प्रसाद वर्मा की 2017 में आकस्मिक मौत हो गई,जबकि उस समय शांति देवी के दो बेटे और एक बेटी थी शांति देवी ने उन्हीं बच्चों को अपनी दुनिया बना ली ।इस समय शांति देवी के ऊपर संकट के बादल छा रहे थे, लेकिन शांति देवी ने अपने मजबूत इरादों तथा हौसलों से अपने बच्चों को चाय बेचकर पढ़ाना लिखाना शुरू कर दिया। वह आंगनवाड़ी में कार्यकत्री भी हैं, इसी तरह से शांति देवी अपना परिवार चलाने लगी । आपको बता दें कि शांति देवी के अथक प्रयास से बड़ा बेटा विकास वर्मा जूनियर इंजीनियर तथा बेटी प्रियंका वर्मा उत्तर प्रदेश पुलिस में आरक्षित पद पर तैनात हैं ।
और छोटा बेटा विशाल साइंटिस्ट बना साइंटिस्ट बने विकास ने बताया कि उसके ऊपर से पिता का साया हट जाने के बाद उसकी मां ने माता-पिता दोनों की भूमिका निभाई और उसकी सफलता में उसकी मां का ही योगदान रहा है ।विशाल वर्मा के वैज्ञानिक बनते ही घर पर बधाई देने वालों का तांता लगा रहा ।
श्रावस्ती के सांसद राम शिरोमणि वर्मा तथा भाजपा विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि शिवेंद्र सिंह आदि तमाम लोग विशाल वर्मा के घर पहुंच कर बधाई एवं शुभकामनाएं देने लगे।
यह भी पढ़े >>> सड़क दुर्घटना में बेटे की दर्दनाक मौत,माँ हुई गंभीर रूप से घायल
>>> हरनाज संधू का नया अवतार,लोगो के दिलो पर कर रहा राज
>>>बिहार में टूट सकता है बीजेपी जेडीयू गठबंधन,जेडीयू आरजेडी के साथ बना सकती है सरकार