आग से विधवा वृद्ध महिला भक्तिन की गृहस्थी खाक
अज्ञात कारणों से लगी आग विधवा वृद्ध महिला की गृहस्थी खाक
Widowed old lady devotee’s house destroyed by fire
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील स्थित रामकोला में बनवासी बस्ती में राजपत्ती उर्फ भक्तिन के घर मे अचानक से आग लग गई जिससे उस वृद्ध महिला की सारी गृहस्थी जलकर खाक हो गई ।
आपको बता दे कि भक्तिन बनबासी एक बहुत ही गरीब महिला है
उसकी मात्र दो बेटियां हैं जिसकी शादी पहले हो चुकी है और वह अपने अपने घर में रहती हैं तथा उसके पति का काफी पहले देहांत हो चुका है ।
आप को बता दें कि वह अपने नातिन के साथ उसी छप्पर में किसी तरह अपना गुजर-बसर करती थी वह पूछने पर बताती है कि उसके पास एक कॉलोनी है लेकिन तस्वीरों में फिलहाल ऐसी कोई बात सामने नहीं आ रही है केवल छप्पर ही उसका आशियाना था। जिसमें वह अपने बेटियों के रहमो करम पर रह रही थी ।
बेटियों के सहारे पर चलता था परिवार
शादी के बाद बेटियों ने मां की जिम्मेदारी उठाई और वह अपने ससुराल से ही खाने पीने की व्यवस्था कर देती थी और वह बूढ़ी महिला उसी छप्पर में अपना गुजर-बसर करती थी लेकिन आज सुबह लगभग 10:00 बजे के करीब जब वह घर से बाहर थी कि अचानक अज्ञात कारणों से आग लग गई और उसके आंखों के सामने उसका आशियाना धू-धू कर जलता रहा ,जब तक सोर गुहार होता तब तक पूरा छप्पर जलकर खाक हो चुका था |
जिसमें उसका रखा हुआ गृहस्थी का सारा सामान कपड़ा अनाज सारा जलकर खाक हो चुका था फिलहाल ग्रामीणों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया सूचना के बाद रामकोला ग्राम पंचायत के प्रधान प्रतिनिधि श्री राम आनन-फानन में बनवासी बस्ती पहुंचे और हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया आपको बता दें कि सबसे बड़ी बात यह होती है कि एक तरफ केंद्र और राज्य सरकारें गरीबों के लिए सारी सुविधाएं मुहैया कराने के लिए भरपूर प्रयास करती हैं लेकिन शायद यहां के जनप्रतिनिधि उसको पूरा कर पाने में अक्षम नजर आते हैं |
क्योंकि वृद्ध महिला कह तो रही है कि हमारे पास एक कालोनी है लेकिन आप वीडियो में साफ देख सकते हैं कि कहीं भी कालोनी देखने को नजर नहीं आ रही है क्योंकि अगर उसके पास कॉलोनी होती तो उसकी गृहस्थी का सारा सामान वह छप्पर में क्यों रखती सबसे बड़ा सवाल है ।
प्रतापगढ़ से प्रमोद कुमार की रिपोर्ट