लव मैरिज के बाद पत्नी की हत्या
Wife murdered after love marriage,Agra news,shahpur news,shahpur agra news,agra uttar pradesh news,Agra hindi news,prakash nagar news,Agra today news,agra letest news
आगरा Agra में पत्नी की गला दबाकर हत्या, पहले तो लव मैरिज उसके बाद पत्नी की गला दबाकर हत्या, आपको बता दें कि 8 महीने पहले ही दोनों की हुई थी शादी | उत्तर प्रदेश के Agra आगरा जिले के शाहगंज थाना क्षेत्र के prakash nagar प्रकाश नगर में एक प्रेमी पति ने अपनी ही पत्नी की बड़ी बेरहमी से गला दबाकर हत्या कर दी|
बताया जाता है कि अभी 8 महीने पहले ही दोनों की शादी हुई थी| दोनों के बीच काफी दिनों से प्रेम संबंध चल रहे थे, जब इसकी भनक परिवार वालों को हुई तो दोनों के परिवारी जनों ने दोनों की शादी कराने का फैसला लिया, और उन दोनों की 8 महीने पहले ही शादी करा दी | मंगलवार रात की हत्या का आरोपी प्रवीण ने गुस्से में आकर अपनी पत्नी नैना की हत्या कर दी|
आये दिन दोनों के बीच होता रहता था झगड़ा
लोगों के मुताबिक आए दिन दोनों के बीच झगड़ा तकरार होता रहता था | लेकिन मंगलवार के दिन दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया था कि प्रवीण ने अपनी पत्नी नैना की गला दबाकर हत्या कर दी | पड़ोसी लोगों के अनुसार आए दिन दोनों में झगड़ा होता रहता था| लेकिन वह लोग किसी तरह से जाकर के समझा-बुझाकर शांत करा देते |
लेकिन उसके बावजूद भी यह लोग रात भर लड़ते रहते थे, दोनों के बीच पता नहीं क्या हो गया था कि जहां एक तरफ प्रेम संबंध था जिसकी वजह से दोनों की शादी कराई गई थी,लेकिन वही आज साल भर भी नहीं बीतने पाया कि प्रवीण ने अपनी पत्नी की हत्या कर दी| जबकि प्रवीण के माता पिता भी उसी मकान में रहते थे |
लेकिन इन दोनों के झगड़े तकरार के चलते कुछ दिन पहले ही दोनों दूसरी जगह किराए के मकान में रहने लगे | हत्या के बाद पुलिस ने हत्या आरोपी प्रवीण को अपनी गिरफ्त में ले लिया है, तथा वहीं पर मृतका के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है | पुलिस इस घटना की तह तक जाने के लिए प्रवीण से पूछताछ कर रही है |
नैना ने पहले भी पुलिस से की थी शिकायत
आपको बता दें कि नैना के माता-पिता भी शाहगंज में ही रहते हैं | और नैना के परिजनों का आरोप है कि उनकी बेटी को शादी की 1 महीने बाद ही परेशान किया जाने लगा था| जिसके लिए नैना ने पुलिस से भी शिकायत किया था, रिश्तेदारों की मौजूदगी में कई बार पंचायत भी हुई, पंचायत होने पर दोनों को शांत करा दिया जाता था| पुलिस की शिकायत में पुलिस ने शांति भंग की भी कार्यवाही थी हत्या आरोपी के ऊपर , इसके बाद भी वह बदमाशियों से बाज नहीं आ रहा था |