पति की लाश लेकर लौट रही पत्नी तथा तीन बेटियों की मौत
Wife returning with husband’s dead body and three daughters died,mauravan news,unnav news,unnav news today,letest news,hindi news,kanpur news
आपको बता दें कि अपने पति का शव लेकर वापस लौट रही पत्नी के साथ तीन बेटियों की भी kanpur कानपुर से उन्नावunnav लौट रही एंबुलेंस के एक्सीडेंट के बाद मौत हो गई | तथा एक बेटी की हालत गंभीर बनी हुई है| आपको बता दें कि यह हादसा उन्नाव में हुआ है, दरअसल महिला के पति का इलाज कानपुर हैलट में हो रहा था |
जिसके बाद पति की मौत हो गई| तो शुक्रवार के सुबह पति की मौत के बाद उसकी पत्नी और उसकी 4 बेटियां उसकी लाश को लेकर वापस लौट रही थी लेकिन एंबुलेंस पुरवा थाना क्षेत्र के समीप पहुंची ही थी कि एक अन्य वाहन ने एम्बुलेंस को जोरदार टक्कर मार दी टक्कर इतनी जोरदार थी कि एंबुलेंस के दो टुकड़े हो गए|
हादसे के बाद एंबुलेंस का चालक भी मौके से फरार हो गया| इलाकाई लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने गाड़ी से सभी लाशों को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया | सूचना पर एसपी और ए एसपी तथा एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंच गए|
पूरा मामला mauravan मौरावां थाना क्षेत्र के मोहल्ला मौरावां का है, मोहल्ला mauravanमौरावां का रहने वाला धनीराम का कानपुर की हैलट अस्पताल में इलाज चल रहा था काफी रात के बाद इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई | जबकि अस्पताल में मृतक की पत्नी के साथ उसकी 4 बेटियां भी थी उन लोगों ने उसकी लाश को लेकर एंबुलेंस से गांव जा रहे थे की लगभग 4:30 बजे एंबुलेंस पुरवा कोतवाली क्षेत्र के बिलेश्वर मंदिर के पास पहुंची ही थी कि तभी अज्ञात वाहन द्वारा एंबुलेंस की टक्कर हो गई |
टक्कर इतनी भयावह थी की एम्बुलेंस गाड़ी के परखच्चे उड़ गए और वहीं पर सभी लोग वाहन में दब गए | दुर्घटना की सूचना मिलते ही आसपास के लोगों ने इलाकाई पुलिस को सूचना दी तो पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर एंबुलेंस को सीधा करके किनारे पर लगाकर पत्नी प्रेमा देवी तथा बेटी मंजुला और बेटी अंजलि तथा रुचि शर्मा को बाहर निकाला लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी |
हादसे में मां के साथ तीन बेटियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई थी जबकि रूचि को अस्पताल इलाज के लिए भेजा गया जहा पर उसकी भी हालत गंभीर बनी हुई है |