मऊ :महिला ने 3 बच्चों के संग खाया जहर एक की मौत
Woman ate poison with 3 children, one died
mau news,ghosi news,mau ghosi news,mahila ne khaya jahar,up news,kudhani news
मऊ के घोसी के कुड़हनी गांव में सोमवार की देर रात 12:00 बजे महिला ने 3 बच्चों के साथ जहर खा लिया जिसमें एक बच्चे की मौत हो गई इसके अलावा महिला समेत तीनों की हालत नाजुक बनी हुई है ।
आपको को बता दें कि गांव की शशि देवी पत्नी गौतम किसी बात को लेकर पति से विवाद हो गया जिसके बाद काफी देर तक दोनों में बात पर बात विवाद होता रहा जिससे आजिज आकर शशि ने अपने तीन बच्चों प्रियांशु जिसकी उम्र 12 साल और प्रिया 10 साल तथा अविनाश 8 साल के साथ घर के अंदर घुस गई और अनाज में रखा जाने वाला विषाक्त पदार्थ खा लिया |
फिलहाल इसकी खबर घरवालों की नहीं थी लेकिन जब कुछ देर बाद चारों की हालत बिगड़ने लगी तो परिजनों ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी पुलिस ने सभी को सीएचसी घोसी में भर्ती कराया ,लेकिन डॉक्टरों ने हालत गंभीर होता देख सभी को जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया |
जिला अस्पताल पहुंचने पर इमरजेंसी वार्ड में भर्ती कराया गया जिला अस्पताल के इमरजेंसी मेडिकल ऑफिसर अनिल कुमार ने बताया कि महिला को वार्ड में भर्ती कराने के साथ ही तीनों बच्चों को भी आईसीयू में रखा गया है । लेकिन मंगलवार की सुबह अविनाश की मौत हो गई और अन्य तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है |
ब्यूरो रिपोर्ट मऊ