Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़viwad me Youvak ne Lagayi Chhappar Me Aag

viwad me Youvak ne Lagayi Chhappar Me Aag

विवाद में युवक ने लगाई छप्पर में आग

Pratapgarh Breaking News india 80

pratapgarh-patti-aspur-devsara-youvak-ne-lagayi-chhappar-me-aag

आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र गौहानी निवासी जयंत वर्मा ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देते हुए आरोपित किया है कि गौहानी निवासी रमाशंकर वर्मा पुत्र राम तवनकंल बर्मा ने छप्पर में आधी रात को आग लगा दी कुछ दिन पूर्व पड़ोस गांव की भैस गौहानी गांव में चली आई थी तो गांव के कुछ लोग चोरी से भैस को बेंच लिया था थोड़े दिन बिताने के बाद भेद खुल गया और भैंस के मालिक को पता चला की भैस गौहानी गांव के युवकों ने बेंच दिया था।

>>>कलयुग का रामायण 

तो भैंस के मालिक गांव में आ कर पूछने लगा इसी बात पर खुन्नस खाएं आरोपी रामशंकर वर्मा को सक हुआ की भैंस बेचने की बात जयंत वर्मा ने ही बताई होगी रामशंकर वर्मा बुधवार की रात दस बजे के करीब जयंत वर्मा के घर पहुँच कर गाली गलौज करते हुऐ घर जला देने की धमकी देने लगा।

>>>पुलिस ने किया नागिन डांस 

up-pratapgarh-patti-aaspur-devsara (news india 80)

और रात को घर के सभी सदस्य सो जाने के बाद रात के करीब दो बजे के करीब घर के बगल बने छप्पर में आग लग गई हल्ला गुहार करने पर पहुँचे ग्रमीणों ने कड़ी मशक्त से आग पर काबू पाया आग लगने के कारण छप्पर में रखा सामान जल कर राख के ढेर में तब्दील हो गया पीड़ित ने आसपुर देवसरा पुलिस से न्याय की गुहार लगाई हैं

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments