Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़भीषण सड़क हादसे में गई अधेड़ महिला की जान,कई लोग हुए गंभीर...

भीषण सड़क हादसे में गई अधेड़ महिला की जान,कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल

Pratapgarh-News/Hindi-News/Gruesome-road-accident-gone-middle-aged

भीषण सड़क हादसे में गई अधेड़ महिला की जान ,कई लोग हुए गंभीर रूप से घायल

बिहार/बाघराय/प्रतापगढ़

Hindi News 1
मामला बाघराय थाना क्षेत्र के बिहार पावरहाउस के सामने का है जहां मंगलवार को दोपहर करीब 2 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया जिसमें एक अधेड़ महिला की मौक़े पर ही मौत हो गयी तथा  चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गये ।

बताते चलें कि महेशगंज थाना क्षेत्र के राजापुर बेन्धन गोसाई का पुरवा निवासी उमेश चंद्र वैश्य अपने परिवार के साथ प्रयागराज से गंगा स्नान करने गए हुए थे। वापसी के समय एक मैजिक डाला गाड़ी बाइक सवार को बचाने के प्रयास में उनकी अप्पे डाला गाड़ी में सामने से आकर जोरदार टक्कर मारी।

*नशेबाज दामाद ने ससुरालियों पर पेट्रोल डालकर लगाई आग

भिड़ंत इतनी तेज थी कि अप्पे डाला गाड़ी में पीछे बैठी कमलेश कुमारी 55 वर्ष पत्नी सदाशिव निवासी गोसाई के पुरवा राजापुर बेन्धन की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उमेश चंद्र 40 वर्ष पुत्र सदाशिव, डाली देवी 14 वर्ष पुत्री श्री उमेश चंद्र, सेजल देवी 8 वर्ष पुत्री उमेश चंद, विनोद 35 वर्ष पुत्र हरिशंकर मंडलभासौ व कमलादेवी 55 वर्ष राजापुर बेन्धन गंभीर रूप से घायल हो गए।

Hindi News j

खबर लिखे जाने तक सभी घायलों का इलाज बिहार बाजार के एक निजी अस्पताल में चल रहा है। मृतका कमलेश कुमारी के शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर अंत्यपरीक्षण के लिए भेजने की कार्यवाही कर रही है।

*अय्याशी में हुई थी प्रमोद की हत्या

घटनास्थल पर पहुंचे ब्लॉक प्रमुख बिहार अनुभव यादव ने डाली गंभीर रूप से घायल डाली की हालत नाजुक देख एम्बुलेंस को फोन कर हरसंभव मदद देने की बात कही।

 

 

कुंडा से अंकुश यादव की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments