पुलिस हिरासत में युवक की मौत बवाल
पुलिस की हिरासत में हुई युवक की मौत से जमकर पथराव पथराव में सीओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल।
जौनपुर
जौनपुर जिले के बक्सा थाना क्षेत्र के में एक लूट के मामले में कृष्णा चक मिर्जापुर गांव का निवासी कृष्णा उर्फ किशन उर्फ पुजारी 25 पुत्र तिलकधारी यादव की बृहस्पतिवार की रात को बक्सा थाना में मौत हो गई। जिससे नाराज बाजार वासी और ग्रामीणों ने शुक्रवार को जमकर बवाल काटा, जौनपुर प्रयागराज मुख्य मार्ग पर चक मिर्जापुर गांव के समीप ही चक्का जाम कर दिया,
जब इसकी खबर पुलिस वालों को लगी तो वह लोग ग्रामीणों को समझाने बुझाने का प्रयास करने के लिए घटनास्थल पर पहुंचे तो उस समय ग्रामीणों का पारा सातवें आसमान पर पहुंच गया तथा ग्रामीण उग्र होकर पुलिस पर पत्थरबाजी करने लगे जिसमें सीओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ,लगभग सुबह 10:00 बजे से शुरू हुआ चक्का जाम शाम 4:00 बजे तक चला ।
पूर्व सांसद धनंजय सिंह और एसपी के आश्वासन पर लोग शांत हुए इस मामले में एसपी ने बक्सा थाना प्रभारी को कार्य में लापरवाही बरतने से उनके साथ चार पुलिसकर्मियों को भी निलंबित कर दिया गया है ।घटना की जांच के लिए डीएम मनीष कुमार वर्मा ने आदेश दे दिए हैं घटना के अनुसार पुलिस ने आरोपी कृष्णा को शाम को अपने हिरासत में लिया था। जहां उसके साथ कई घंटों तक पूछताछ की गई थी लोगों का आरोप है कि थाने के अंदर कृष्णा के साथ जमकर मारपीट की गई थी ,जिससे उसकी हालत खराब हो गई थी जिसके बाद पुलिस उसको लेकर नौपेडवा सीएचसी लेकर चली गई थी, जहां पर उसका इलाज चल रहा था कि डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया लेकिन वहां इलाज के दौरान कृष्णा की मौत हो गई, मौत की खबर सुनते ही ग्रामीण काफी क्रोधित और नाराज हो गए नाराज ग्रामीणों का सामना पुलिस वालों को करना पड़ा जहां पर ग्रामीणों ने चक्का जाम कर दिया सूचना पर पहुंची पुलिस तथा सीओ सिटी जितेंद्र दुबे ने लोगों को काफी समझाने बुझाने का प्रयास किया ,लेकिन इसी दौरान ग्रामीण भड़क उठे तथा पुलिस के ऊपर पथराव चालू कर दिया जिसमें सीईओ समेत चार पुलिसकर्मी घायल हो गए ।
घायलों में सीओ सिटी जितेंद्र दुबे तथा लाइन बाजार थाने के इस्पेक्टर क्राइम संतोष श्रीवास्तव एसआई जय सिंह समेत चार लोग घायल हो गए एसपी राजकरन नैयर ने बताया कि लूट के मामले में कृष्णा यादव को गिरफ्तार किया गया था तथा उसी की निशानदेही पर लूट के ₹64000 और छीने गए तेरा मोबाइल बरामद हुई है । जहां पर थाने में उसकी देर रात तबीयत बिगड़ गई थी जिससे उसको अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन उसकी अस्पताल में मौत हो गई।