Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh Up | शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत

Pratapgarh Up | शादी का झांसा देकर लूटता रहा अस्मत

प्रतापगढ़ न्यूज़ | युवती को बहला फुसलाकर भगा ले गया युवक

shaadee ka jhaansa dekar lootata raha asmat

पट्टी /प्रतापगढ़

आसपुर देवसरा इलाके की एक युवती को गांव का ही एक युवक शादी का झांसा देकर अपने साथ दूसरे प्रांत लेकर चला गया 2 साल तक युवती को उसने अपने साथ रखा और कहता रहा कि घर चल कर शादी करेंगे इस दौरान उसने युवती के साथ शारीरिक संबंध भी स्थापित किए।

2 महीने पूर्व युवती को यह कह कर उसके घर छोड़ दिया कि कुछ दिन बाद उसके साथ शादी कर उसे अपने साथ ले जाएगा पीड़िता की मानें तो अब आरोपी ने अपना फोन बंद कर लिया है। और शादी से मुकर रहा है पीड़िता का आरोप है कि मामले में आसपुर देवसरा पुलिस को दुराचार की तहरीर दी गई, लेकिन पुलिस कार्यवाही नहीं कर रही है।

 

जिससे परेशान युवती ने क्षेत्राधिकारी कार्यालय आई और मामले की शिकायत देकर कार्रवाई की गुहार लगाई है। आसपुर देवसरा की युवती अपनी मां के साथ पट्टी तहसील आई जहां पर उसने आप बीती बताते हुए उसने बताया कि वर्ष 2019 में गांव का ही एक गैर बिरादरी का युवक उसे बहला फुसलाकर अपने साथ दिल्ली भगा ले गया था 2 वर्षों तक वह उसे अपने साथ रखा है तथा शादी करने का झांसा देकर उसका लगातार यौन शोषण करता रहा 2 माह पूर्व उसे घर पहुंचा कर शादी करने की बात कही थी लेकिन अब जब युवती के परिजन शादी का दबाव बना रहे हैं तो वह शादी करने से इनकार कर रहा है।
अब फोन भी बंद कर लिया है।उससे बात भी नहीं कर रहा है।

>>>किशोरी ने  अजीब बयान कहा की वो लोग मेरे साथ दुष्कर्म करने की दे रहे धमकी

पीड़िता की मां ने तो अपनी शिकायत लेकर आसपुर देवसरा थाने गई लेकिन पुलिस ने उसकी सुनवाई नहीं की जिससे लाचार होकर वह क्षेत्राधिकारी कार्यालय पहुंची और मामले की शिकायत देकर कार्यवाही की गुहार लगाई है

मामला पट्टी तहसील क्षेत्र अंतर्गत आसपुर देवसरा थाना के एक गांव का है।

>>प्रतापगढ़ सांसद संगमलाल गुप्ता से मांगी गई रंगदारी,न मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी 

   >>> भारी  संख्या में लोगो ने सपा की सदस्यता 

वीरेन्द्र कुमार  पटेल की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments