Friday, May 17, 2024
Homeप्रतापगढ़Pratapgarh Up | भारी संख्या में लोगों ने दूसरे दल को छोड़कर...

Pratapgarh Up | भारी संख्या में लोगों ने दूसरे दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी की ली सदस्यता

A large number of people took membership of SP

samajwadi news pratapgarhभारी संख्या में लोगों ने सपा की ली सदस्यता

दिनांक 10/08/2021 दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी कार्यालय पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जीके नीतियों एवं विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनपद के सभी विधानसभाओं से भारी संख्या में लोगों ने दूसरे दल को छोड़कर समाजवादी पार्टी की सदस्यता सपा जिला अध्यक्ष माननीय छविनाथ यादव जी व जिला महासचिव अब्दुल कादिर जिलानी जी के नेतृत्व में ग्रहण की।

तत्पश्चात लोगों को संबोधित करते हुए सपा जिला अध्यक्ष श्री छविनाथ यादव जी ने कहा कि सपा मुखिया माननीय अखिलेश यादव जी के विकासवादी एवं सर्व समाज के भलाई के लिए किए गए कार्यों से प्रभावित होकर पूरे प्रदेश की जनता 2022 में उनको मुख्यमंत्री बनाने के लिए आकुल है। समाजवादी पार्टी में आस्था एवं भरोसा करने वाले समस्त लोगों का समाजवादी पार्टी आवाहन करती है तथा उनका समाजवादी पार्टी में शामिल होने का स्वागत करती है।

बैठक के पश्चात समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों एवं नेताओं का प्रतिनिधिमंडल दिवंगत पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव जी के आवास पर पहुंचा तथा समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय अखिलेश यादव जी द्वारा दिए गए ₹100000 का चेक उनकी पत्नी को सौंपने का कार्य किया गया। स्वर्गीय सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी द्वारा प्रतिनिधिमंडल को अवगत कराया गया कि उनके पति के संदेहास्पद मृत्यु पर पुलिस प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है एवं नौकरी देने के नाम पर सदर विधायक राजकुमार पाल एवं भाजपाइयों द्वारा उनके साथ भद्दा मजाक किया गया सरकारी नौकरी का आश्वासन देकर ठेकेदारी प्रथा पर जाकर हस्ताक्षर कराया और 1 महीने पश्चात वेतन देने के नाम पर जांच करने पर पता चला कि प्रार्थी का नाम किसी सूची में नहीं है तथा किसी पद पर कार्यरत नहीं है। समाजवादी पार्टी जिला अध्यक्ष ने कहा कि पीड़ित के प्रति किया गया प्रशासनिक एवं स्थानीय विधायक द्वारा भाजपाइयों द्वारा किया गया भद्दा मजाक समाजवादी पार्टी बर्दाश्त नहीं करेगी तथा स्वर्गीय शुलभ श्रीवास्तव के परिवार को न्याय दिलाने तथा उनके देखरेख आजीविका के लिए किए गए मजाक पर आंदोलन किया जाएगा।

>>>एम यल सी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ़ गोपाल ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को किया सम्मानित 

समाजवादी पार्टी में सपा नेताओं द्वारा समाजवादी पार्टी में शामिल किए गए नेतागण- जमील अहमद मंसूरी जी के नेतृत्व में हाफिज मोहम्मद अली, मौलाना जैनुल आबदीन, हाफिज इमरान पप्पू, महताब अली, मेराज बबलू, प्रदीप कुमार यादव, बशीर अहमद, वकील अहमद, नफीस अहमद, इकरार अच्छन भाई, महमूद खान, शकील भट्टी, सैयद महमूद अली।
शाश्वत कृष्ण यादव वह अंकित तिवारी जी के नेतृत्व में- आलोक शर्मा, विनोद कुमार सरोज, वीरू शर्मा, अखंड प्रताप सिंह, सत्यम पांडे, अंकित श्रीवास्तव, सचिन यादव, ओम प्रकाश पांडे, विशाल पांडे, विनीत यादव, नीलेश मिश्रा, विशाल शर्मा, दीपक यादव, प्रशांत शर्मा।

विधानसभा अध्यक्ष पट्टी रामबचन यादव जी के नेतृत्व में-मनीष मौर्य, गुंजन शर्मा, राम अजोर, सोनू सोनी, अभिषेक शर्मा, रिंकू विश्वकर्मा, गौरव त्रिपाठी, नीलेश मिश्रा।

प्रमुख शांति सिंह जी के नेतृत्व में-नीलम सरोज, किरन सिंह, रेनू सिंह, उर्मिला सरोज, विमला गुप्ता, लालती देवी सरोज, वसीम, मोहम्मद गुलजार।

राघवेंद्र चौहान जी व शिव कुमार श्रीवास्तव जी के नेतृत्व में-अनीश विश्वकर्मा, प्रदीप श्रीवास्तव, विनोद कुमार, जितेंद्र कुमार, राजेश सिंह, मोहम्मद इरफान, सुभाष श्रीवास्तव, बंसीलाल श्रीवास्तव।

>>>पांच करोड़ दो नहीं तो बम से उड़ा दूंगा सांसद संगमलाल गुप्ता को मिली फोन से धमकी 

इस अवसर पर पूर्व ब्लाक प्रमुख श्यामू ओझा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य सुषमा पाल, इरशाद सिद्दीकी, जगदीश मौर्या, इरफ़ान खान, गुलफाम खान, पूर्व प्रमुख समीम खान, साबिर अली, सद्दाम माजिद, डा.रामबहादुर पटेल, डा.शेरबहादुर यादव, राव वीरेंद्र सिंह, असगर अंसारी, शहरे आलम शीबू, यूथ ब्रिगेड जिलाध्यक्ष साजिद अली, उमेश वर्मा, प्यारेलाल खैरा, कुंदन यादव, सागर यादव, निसार अहमद, डाक्टर एजाज अहमद, शाहिद राईन, सद्दाम खान, युनस मंसूरी, मंसूर खान, दीपक यादव, मनीष पाल मीडिया प्रभारी सहित अन्य नेतागण उपस्थित रहे।

रिपोर्ट : सलमान वारसी की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments