Saturday, March 15, 2025
Homeप्रतापगढ़सहायक विकास अधिकारी का विदाई समारोह | news india 80

सहायक विकास अधिकारी का विदाई समारोह | news india 80

सेवानिवृत्त होने पर सहायक विकास अधिकारी का किया गया विदाई समारोह

sahayak adhikari ka vidai samaroh

बिहार/प्रतापगढ़

बिहार विकासखण्ड कार्यालय के ब्लॉक सभागार में एडीओ पंचायत धीरेन्द्र तिवारी की सेवानिवृत्ति के अवसर पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें सेवानिवृत्त हुए एडीओ पंचायत धीरेन्द्र तिवारी को बिहार ब्लॉक के ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि रामचंद्र सरोज ने अंगवस्त्र ओढ़ाकर,घड़ी पहनाकर, पवित्र भागवत गीता की पुस्तक भेंटकर और फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया। समारोह में सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत बिहार को अंगवस्त्र भेंट करते हुए बिहार प्रमुख पति रामचंद्र सरोज ने अपने भावुक संबोधन में कहा कि धीरेन्द्र तिवारी बिहार पंचायत परिवार में एक गार्जियन के रूप में कार्य किए और उन्होंने मेहनत व ईमानदारी के साथ अपने पद पर रहते हुए अपना कर्तव्य निभाया और लगन से काम किया।

विदाई समारोह में पूर्व प्रमुख डब्बू सिंह,पूर्व प्रमुख अनुभव यादव,प्रधान संघ जिलाध्यक्ष पिंटू सिंह,सुग्गा तिवारी,क्षीरसागर तिवारी,राकेश पांडेय,गबलू सिंह,बृजेश सिंह,गयापाल सिंह,रमेश सरोज,ननकूराम सरोज,आशीष विश्वकर्मा सहित कई पंचायत प्रतिनिधि व बीडीओ बिहार अरुण कुमार,प्रभारी एडीओ पंचायत आशीष मौर्य, अशोक सचान,राकेश कुमार, संतोष पांडेय,राजेश गुप्ता सहित कई ब्लॉक के कर्मचारी और सफाई कर्मचारियों में विपिन कुमार, आलोक कुमार,अरविंद कुमार,रामआसरे आदि सभी ने भी फूलों की माला पहनाकर उनका सम्मान किया।

इस अवसर पर सभी ने सेवानिवृत्त हो रहे एडीओ पंचायत के कार्यकाल के दौरान हुए खट्टे-मीठे अनुभव को साझा किया व उनके कार्यकाल को यादगार बताया। बीडीओ बिहार अरुण कुमार ने सेवानिवृत्त हो रहे एडीओ पंचायत धीरेन्द्र तिवारी के उज्जवल भविष्य की कामना की। सभी ने अपने भावुक संबोधन में सेवानिवृत्त एडीओ पंचायत धीरेन्द्र तिवारी के बखान में खूब कसीदे पढ़े। कार्यक्रम का संचालन मान्धाता ब्लॉक से आए ग्राम पंचायत अधिकारी ओमप्रकाश ने किया।

विदाई समारोह के अंत में सेवानिवृत्त सहायक विकास अधिकारी धीरेन्द्र तिवारी ने बिहार ब्लॉक के कर्मचारियों, पंचायत प्रतिनिधियों व क्षेत्र की सभी सम्मानित जनता को धन्यवाद करते हुए शुक्रिया अदा किया।
इस अवसर पर अधिक संख्या में लोग मौजूद रहे।

>>>सेना के जवान की शहादत  प्रशासनिक भेदभाव

अंकुश यादव की रिपोर्ट 

RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments