प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत बच्चों को दिया गया प्रमाण पत्र
प्रतापगढ़ जिले के पट्टी तहसील में कृष्णा कंप्यूटर सीएससी एकेडमी आसपुर देवसरा में प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के अंतर्गत सीएससी ई गवर्नेन्स के तत्वाधान में एनएसडीसी द्वारा संचालित आरपीएल फील्ड सर्वे एन्यूमेडेटर में एक बैच के सफल हुए छात्र एवं छात्राओं को एकेडमी की तरफ से प्रमाण पत्र बांटा गया।
प्रमाण पत्र मिलने के बाद छात्र और छात्राओं के चेहरे पर अजब सा उत्साह एवं चमक देखने को मिला , आपको बता दें कि कार्यक्रम में उपस्थित मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम प्रधान आसपुर देवसरा प्रेमा देवी तथा सीएससी अकैडमी के डायरेक्टर सच्चिदानंद त्रिपाठी और सीएससी डिस्टिक मैनेजर संदीप पांडे उपस्थित रहे ।
ग्राम प्रधान प्रेमा देवी ने अपने संबोधन में कहा कि आज के युवा इस प्रशिक्षण के द्वारा आत्मनिर्भर बनेंगे और अपना जीवन सवांरेंगे इसके बाद उन्होंने कहा कि इसी प्रकार से ही अन्य सेंटरों पर भी लोगों को अपने अपने बच्चों को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के तहत प्रशिक्षण दिलवाना चाहिए क्योंकि आज की युवा ही समाज की रीढ़ है, और जब यह लोग खुद का विकास करेंगे तो ही समाज और देश का विकास होगा।
इसके बाद सीएससी ई गवर्नेंस सर्विस के संचालक सच्चिदानंद त्रिपाठी ने कहा कि हमारे देश में युवा जब आत्मनिर्भर बनेंगे तो यह देश आगे बढ़ेगा और युवा भी आने वाली पीढ़ी के प्रेरणा स्रोत बनेंगे तथा आने वाली पीढ़ी भी इन सब को देख कर आगे बढ़ेगी। और देश का विकास होगा सीएससी सेंटर पर प्रमाण पत्र पाने के बाद युवाओं के चेहरे खिल उठे ।
मनोज यादव संवाददाता