Wednesday, February 12, 2025
Homeउत्तर प्रदेशमां ने दुधमुंही बच्ची और बेटे का गला घोट कर किया कत्ल...

मां ने दुधमुंही बच्ची और बेटे का गला घोट कर किया कत्ल | news india 80

matakapur news,kaliyugi ma,up news,breaking news,

कलयुगी मां ने दुधमुंही बच्ची और बेटे का गला घोट कर किया कत्ल

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के बरेली में मटका पुर गांव में पति से विवाद के बाद मां ने अपने ही 5 माह की बच्ची और 2 साल के बेटे का गला घोट कर मार डाला । और फ़रसे से पति को भी प्रहार कर किया जख्मी, सूचना पर पहुंची पुलिस ने महिला के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जेल भेज दिया ।

आपको बता दें कि मटका पुर गांव निवासी बंटू गंगवार अपनी पत्नी जयंती तथा चार बच्चे बेटे बालकृष्ण और 5 महीने की बच्ची कोमल तथा ममता और एक बेटी के साथ रहता था पत्नी ने दो बच्चों का गला दबाकर हत्या कर दी, इसके बाद पति ने अपनी ही पत्नी के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई ।

news copy

आपको बता दें कि पुलिस के अनुसार बंटू गंगवार शराब पीता है, जिससे पति और पत्नी में नहीं बनती थी आए दिन दोनों में लगातार झगड़े होते रहते थे आपको बता दें कि बुधवार को भी जब विवाद ज्यादा हुआ तो पत्नी ने अपने बच्चों को लेकर किसी रिश्तेदार के यहां चली गई थी लेकिन जब वह अगले दिन वापस आई तो पूरा दिन पति और पत्नी के बीच जमकर झगड़ा होता रहा और लगभग रात 8:00 बजे पत्नी जयंती ने बंटू को फरसा मारकर घायल कर दिया और इसके बाद अपने दोनों बच्चों के साथ कमरे के अंदर जाकर अंदर से दरवाजा बंद कर लिया ।

इसके बाद शराबी बंटू गंगवार ने भी घर के बाहर से ताला जड़ दिया और दूसरे घर में रहने के लिए अपनी बेटी ममता को लेकर चला गया। जब कि उसकी 5 साल की बेटी सुनीता अपनी बुआ के घर गई हुई थी शुक्रवार को सुबह करीब 8:00 बजे जयंती की रिश्तेदार और अपने पिता छेदा लाल गंगवार और गांव के ही पूर्व प्रधान राम चंद्र गंगवार के साथ घर पहुंचा और जब घर के बाहर से देखा तो जयंती खिड़की के बाहर झांक रही थी उन लोगों ने जब दरवाजा खुलवाया तो देखा कि दोनों बच्चे मृत अवस्था में चारपाई पर पड़े हुए थे जब यह दृश्य घर वालों ने देखा तो जयंती को दोबारा कमरे में बंद कर पुलिस को सूचना दी । जहां पर पहुंची पुलिस ने पत्नी जयंती के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करके जेल भेज दिया गया ।

अन्य ख़बरें >>>कौशांबी जिले  में किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
>>>पूर्व जिला पंचायत प्रत्याशी के घर पहुंचे आईएएस अधिकारी

ब्यूरो रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments