pratapgarh news,up pratapgarh news,hindi news pratapgarh,news pratapgarh ki,pratapgarh samachar,
बच्चों ने थाने में जाकर जानी एफ.आई.आर. की प्रक्रिया | news india 80
बच्चों ने रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश
प्रतापगढ़-पट्टी तहसील मुख्यालय पर जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर कार्यक्रम का आयोजन गुडविल पब्लिक स्कूल में किया गया। इस क्रम में तहसील विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव तहसीलदार मनोज कुमार राय ने बच्चों को कानूनी जानकारी देते हुए कहा कि महिला एवंम बच्चों को निशुल्क अनिवार्य शिक्षा का अधिकार अधिनियम 2009 मूल अधिकार है।
जिसमें बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान एवंम बाल विवाह से होने वाले दुष्परिणाम के बारे में जानकारी दिया। इसी क्रम में पट्टी थाने के प्रभारी गणेश प्रसाद ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए थाने की प्रक्रिया को अवगत कराते हुए कहा कि बच्चे देश के भविष्य हैं इनके अधिकारों की सुरक्षा के लिए हम सब को जागरूक होना जरूरी है।
कार्यक्रम में विधिक सेवा प्राधिकरण पी एल वी मोहम्मद शमीम अंसारी ने आजादी के अमृत महोत्सव पर प्रकाश डालते हुए विधिक सहायता हेतु महिलाएं व 18 वर्ष तक के बच्चे अनुसूचित जाति, अनसूचित जनजाति, हिंसा, बाढ़, भूकंप पीड़ित ,अनिरुद्ध व्यक्तियों के अधिकारों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी 07 से 14 नवंबर तक महिला एवं बाल विकास मंत्रालय भारत सरकार के निर्देशानुसार चाइल्ड लाइन 1098 से दोस्ती अभियान लगातार संचालित किया जा रहा है।
जिसमें बच्चों को लूडू खेल के माध्यम से कानूनी जानकारी दिया व बच्चों ने रैली निकाल कर अपने अधिकारों के प्रति अपनी आवाज बुलंद करते हुए थाने में पहुंचकर समाधान दिवस में तहसीलदार व थाना प्रभारी को फ्रेंडशिप बैंड बांधते हुए अपनी सुरक्षा वचन लिया बच्चों द्वारा थाने का एक्सपोजर विजिट भी किया गया इस कार्यक्रम का संचालन चाइल्डलाइन की केंद्र समन्यवक-हकीम अन्सरी ने किया इस कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक स्वतंत्र कुमार, प्रधानाध्यापक मनीष कुमार, थाने के एस आई मनोज कुमार चाइल्डलाइन टीम मेंबर सहित अन्य मौजूद रहे।
अन्य खबरे >>>कलयुगी मां ने दुधमुंही बच्ची और बेटे का गला घोट कर किया कत्ल
>>>किशोरी ने फांसी लगाकर दी जान
मेहताब खान की रिपोर्ट