Wednesday, February 12, 2025
Homeप्रतापगढ़खेल भावना से खेल कर जीता जा सकता है दिल : दिनेश...

खेल भावना से खेल कर जीता जा सकता है दिल : दिनेश तिवारी

खेल भावना से खेल कर जीता जा सकता है दिल : दिनेश तिवारी

Heart can be won by playing with sportsmanship

महुआ वीर बाबा क्रिकेट टूर्नामेंट का हुआ भव्य समापन

पट्टी – पट्टी क्षेत्र के ब्लॉक बाबा बेलखरनाथ के ग्राम डड़वा महोखरी में महुआ वीर बाबा क्रिकेट क्लब आयोजित अंडर आर्म क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे जनसत्ता दल लोकतांत्रिक युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने सर्वप्रथम फाइनल मैच का फीता काट करके एवं कुछ गेंद खेल करके शुभारंभ किया । और दोनों टीमों के सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया। फाइनल मैच में असुढी एवं मकरा पट्टी के बीच मुकाबले का लुत्फ उठाया। कार्यक्रम में पहुंचने पर आयोजक अध्यक्ष अमित तिवारी, उपाध्यक्ष रितेश तिवारी, शनी पांडे, सुजीत सिंह एवं डब्लू पांडेय साहित सभी लोगों ने जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी का माला पहनाकर स्वागत किया ।

फाइनल मैच में असुढी टीम एवं मकरा टीम के बीच मुकाबला हुआ जिसमें रोमांचक मुकाबले में असुढी की टीम विजेता घोषित हुई ।इसके पश्चात जिलाध्यक्ष दिनेश तिवारी ने विजेता टीम के कप्तान अभिनव पांडेय को ट्राफी एवं निर्धारित नकद पुरस्कार तथा उपविजेता टीम के कप्तान सौरभ को निर्धारित नगद पुरस्कार, एवम ट्राफी देकर और मैन ऑफ द मैच अमित तिवारी को बैट एवं मैन ऑफ द सीरीज मिहिर पांडेय को मोबाइल देकर सम्मानित किया।

दोनों टीमों के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले में असुढी की टीम में पहले बेटिंग करते हुए 126 बनाए और दूसरी टीम मकरा ने रनो का पीछा करते हुए मात्र 75 रनो पर पूरी टीम आउट हो गई।
इसके पश्चात दिनेश तिवारी ने कहा कि युवाओं के जीवन में खेल का विशेष महत्व होता है वर्तमान समय में खेल बहुत जरूरी हो गया है ।

सभी को खेल भावना से खेल कर एक दूसरे का दिल जीतना चाहिए। खेल भावना से खेल कर सभी का दिल जीता जा सकता है।
इस दौरान पट्टी विधानसभा के अध्यक्ष अभिषेक शुक्ला, उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, ब्लॉक आसपुर देवसरा उपसचिव प्रदीप सिंह एवं राम सजीवन तिवारी मौजूद रहें ।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments