Uttar-Pradesh-News/Pratapgarh-News/Belha-shaken-double-murder
डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा
मामूली विवाद में गोली मारकर बाप बेटे की हत्या
प्रतापगढ़/कुंडा
हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव में बिजली के तार को हटाने के विवाद में राजेंद्र बहादुर सिंह 50 और उनके बेटे अभय प्रताप सिंह 22 को गोली मार दी जिससे दोनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई । और आरोपी फरार हो गए ।
यह भी पढ़ें >> ट्रैक्टर से दबकर मासूम की मौत
>>> पत्नी से परेशान युवक ने लगायी फांसी
हथिगवां थाना क्षेत्र के बलीपुर गांव निवासी विपिन सिंह और रणजीत सिंह सोमवार को लगभग 4:30 बजे ट्रैक्टर से धान लात कर अपने खेत से घर जा रहे थे उसी गांव के राजन बहादुर सिंह के घर के सामने बिजली का तार लटक रहा था।
जिससे ट्रैक्टर नहीं जा पा रहा था इसी को लेकर दोनों पक्षों में कहासुनी हो गई। जबकि राजेंद्र प्रसाद घर के सामने से ट्रैक्टर ना ले जाकर दूसरे रास्ते से ले जाने की बात कर रहे थे लेकिन रणजीत सिंह इसी रास्ते से ले जाने की जिद पर अड़ा था इसी दौरान रणजीत सिंह विपिन सिंह व शीतला सिंह ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से राजेंद्र बहादुर सिंह और उनके बेटे को अभय प्रताप सिंह को गोली मार दी।
>>>> बालिका की गैंगरेप के बाद हत्या
गोली लगते ही पिता-पुत्र जमीन पर गिरकर तड़पने लगे दोनों को तड़पता देखते ही घर के बाकी लोग दौड़े तो हमलावर घटनास्थल से फरार हो गए जहां पर दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई थी इसके बाद कई थानों की फोर्स पूरे गांव में मौजूद हो गई तथा उच्चाधिकारियों को सूचना दी गई पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में ले लिया इसके बाद दल बल के साथ डीएम और एसपी भी घटनास्थल पर पहुंचे।
अभी कुछ दिन पहले ही सीओ जियाउल हक हत्याकांड की तरह ही यह दुसरा बड़ा मामला हो गया है इसी को मद्देनजर रखते हुए गांव में काफी फोर्स तैनात कर दी गई है ।देर शाम को पोलिस ने एक आरोपी शीतला प्रसाद को अपनी हिरासत में लेकर पूंछ तांछ कर रही है । गांव में इतने बड़े हादसे से सन्नाटा पसरा हुआ है ।