pratapgarh-news/bijali-vibhag-ki-badi-laparwahi
मंगरौरा/प्रतापगढ़
बिजली बिभाग के कर्मचारियों की बड़ी लापरवाही
पट्टी तहसील के अंतर्गत वारी कला चौराहे पर कई दिनों से टूटा पड़ा तार।
बिजली विभाग के कर्मचारियों के नही रेंगती कानो तले जूं शायद कर रहे बड़ी घटना का इन्तजार।
पट्टी तहसील के अंतर्गत मंगरौरा विकासखंड के वारी कला चौराहे पर आज कई दिनों से विद्युत पोल से टूटकर एक तार नाली में गिर गया है जिससे आए दिन उसमें मेंढक और कई जानवर गिर कर मर जाते हैं ,
यह भी पढ़े >> खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरो ने लगाई सेंध
उदाहरण यदि देखना हो तो आप पट्टी तहसील के वारी कला चौराहे पर आकर देख सकते हैं यहां पर कई दिनों पहले बिजली के पोल से तार टूट कर नाली में गिर गया है और नाली में करंट उतर रहा है करंट उतरने की वजह से उसमें रहने वाले मेंढक व अन्य जानवर सब मर चुके हैं
>>>बेकाबू कंटेनर ने तीन को रौंदा मौत
शायद विद्युत विभाग के कर्मचारियों को किसी बड़ी घटना का इंतजार है इस वजह से अभी तक टूटे तार को जोड़ा नहीं गया है अभी पिछले महीने में एक गाय की इसी जगह पर करंट लगने से मौत हो गई थी।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट