Friday, May 17, 2024
Homeकौशाम्बीकौशांबी में बेकाबू कंटेनर ने तीन को कुचला मौत

कौशांबी में बेकाबू कंटेनर ने तीन को कुचला मौत

kaushambi-me-bekabu-trauck-ne-teen-ko-raunda-maut

कौशांबी में बेकाबू कंटेनर ने तीन को कुचला मौत

कौशांबी सैनी कोतवाली क्षेत्र के कनवार के समीप मंगलवार शाम साइकिल सवार व घर के बाहर बैठे दो लोगों को कुचलने के बाद अनियंत्रित हुआ कंटेनर हाईवे पर पलट गया।

हादसे में केन गांव निवासी धर्मपाल 50 हरिश्चंद्र 40 अज्ञात साइकिल सवार की मौके पर ही मौत हो गई कंटेनर चालक व साथी गाड़ी छोड़कर फरार हो गए आक्रोशित लोगों ने जीटी रोड पर जाम लगा दिया वह दुर्घटना के तकरीबन डेढ़ घंटे बाद पहुंचे एसडीएम ने मुआवजे का आश्वासन देकर जाम समाप्त करवाया।

इसे भी पढ़े >>हाथी के झुण्ड ने बच्ची को कुचला मौत

सैनी कोतवाली क्षेत्र के किन गांव निवासी धर्मपाल 50 पुत्र जियालाल वह हरिश्चंद्र 40 पुत्र शिव दयाल ने फतेहपुर व कौशांबी जिले के बॉर्डर पर स्थित तलवार में हाईवे किनारे पर घर बनवा रखा है फतेहपुर के गांव के पास से nh2 का निर्माण होने के कारण एनएचएआई ने वहां सड़क को वनवे कर रखा है कनवर के पास बने कट से ही वाहन दोनों लेन पर जाते हैं मंगलवार शाम करीब 4:00 बजे धर्मपाल के घर के बाहर हरिश्चंद्र चारपाई पर बैठा था ,

यह भी पढ़े >>>डबल मर्डर से थर्राया बेल्हा 

हरिश्चंद्र धर्मपाल आपस में बात कर रहे थे तभी फतेहपुर की तरफ से एक बेकाबू टैंकर सामने चल रहे साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद धर्मपाल वह हरिश्चंद्र को चलते हुए अनियंत्रित होकर पलट गई हादसे में तीनों लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई उधर दुर्घटना के बाद टैंकर चालक और खलासी गाड़ी छोड़कर भाग निकले लोग अफसरों को मौके पर बुलाने की जिद कर रहे थे।

जाम की सूचना पर सीओ सिराथू रामवीर सिंह व इंस्पेक्टर सैनी प्रदीप सिंह घटनास्थल पर पहुंचे एसडीएम को भीड़ मौके पर बुलाने की जिद पर अड़ी रही। घटना स्थल पर पहुंचे सिराथू  एस डी एम  1 सप्ताह के अंदर उन्हें किसान दुर्घटना बीमा योजना के तहत पांच ₹500000 दिलाने का आस्वाशन दिया , हादसे का शिकार हुए साइकिल सवार की पहचान नहीं हो पाई।

ब्यूरो रिपोर्ट कौशांबी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments