jaunpur-newsballi-ke-ped-ke-neche-dabane-se-mahila-ki-maut
बल्ली के पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौत, मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र की घटना-
जौनपुर (पीएम ए) मंगलवार को मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गोधुवा गांव में रेलवे लाइन के करीब बल्ली के पेड़ो की बाग में दिन में कटाई के दौरान बल्ली के पेड़ के नीचे दबने से महिला की मौत हो गयी ।
बताया जाता है कि उक्त गांव निवासी उर्मिला देवी 46 वर्ष बाग में लकड़ी लेने हेतु गयी थी उसी दौरान बल्ली के पेड़ो की बाग में एक ठेकेदार द्वारा मजदूरों से बल्ली के पेड़ों की कटाई का कार्य किया जा रहा था उसी दौरान बल्ली के पेड़ महिला के ऊपर पर गिर पड़ा ।
जिससे पेड़ के नीचे दब गयी और चिल्लाई, उसके शोर को सुनकर आसपास के ग्रामीण के लोग बचाने के लिए दौड़ कर मौके पर पहुंचे, तब तक घटना स्थल पर ही उसकी की मौत हो गयी।
इस सम्बंध में ग्रामीणों ने बताया कि पति से किसी बात को लेकर नाराज होने के चलते वह अपने मायके में ही कुछ समय से रह रही थी । पेड़ों की कटायी कर रहे मजदूर मौके से फरार हो गए। घटना की जानकारी होते ही थाना प्रभारी ओ0 एन0 सिंह अपने हमराहियों के साथ मौके पर पहुंच कर मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए रवाना किया।
सतीश चंद्र दुबे की रिपोर्ट