amethi-news/Father-writes-a-letter-keeping-the-newborn-in-the-bag
नवजात शिशु को बैग में रखकर पिता ने लिखा लेटर
अमेठी / मुंशीगंज
आपको बता कि अमेठी कोतवाली के मुंशीगंज क्षेत्र के त्रिलोकपुर गांव के आनंद ओझा के निवास स्थान पर एक संदिग्ध बैग दिखा , जिसमें एक 5 साल का बच्चाऔर ₹5000 तथा एक लेटर लिखा हुआ था , आपको बता दें कि आनंद ओझा के निवास स्थान पर सुबह कुछ लोगों ने एक बच्चे की रोने की आवाज सुनी , बच्चे की रोने की आवाज सुनकर वहां पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
इसे भी पढ़े >> बेकाबू कंटनेर ने तीन को रौंदा मौत
जहां पर बैग में एक नवजात शिशु जिसकी उम्र 5 माह और उस बैग में ₹5000 रखे हुए थे और उस लेटर में लिखा हुआ था कि मैं हर महीने आपको इस बच्चे की देखभाल करने के लिए ₹5000 दूंगा प्लीज इसको आप रख लीजिए ,पुलिस ने बताया कि हमको यूपी 112 के द्वारा सूचना मिली थी कि यहां पर कोई एक बैग में बच्चा संदिग्ध दशा में बैग में मिला है , जिस पर पी आर बी 2780 मौके पर पहुंची अज्ञात व्यक्ति जोकि सूबेदार का पुरवा की ओर से आया हुआ था उसने उस नवजात बच्चे को एक झोले में रखकर चला गया है।
यह भी पढ़े >>> सड़क हादसे में युवक बुरी तरह जख्मी
इस दौरान सूचना पर पहुंची पुलिस ने लोगों के सामने बाइक खोला तो बैग में कपड़े जूते हर मौसम के और सारी जरूरी सामान्य रखकर दुखी मन से ऐसा लग रहा था किसी बाप ने अपने बच्चे को पालन पोषण के लिए किसी को सुपुर्द किया है। आपको बता दें कि उस खत में यह भी लिखा था कि यह मेरा बेटा है मैं इसे आपके पास 6 – 7 महीनों के लिए छोड़ रहा हूं आप बहुत सामाजिक व्यक्ति हैं।
और समाज सेवा में आप बहुत बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं इसलिए मैं यह बच्चा आप पास छोड़ रहा हूं , प्लीज आप से निवेदन है कि आप इस बच्चे को अपने पास रख लीजिए , जिसके एवज में मैं आपको 5000 महीने के हिसाब से पैसे देता रहूंगा इस बच्चे को हमारे परिवार में खतरा है
इसीलिए मैं यह सब कर रहा हूं तब तक आप यह बच्चा अपने पास रख लीजिए मैं आपका बहुत ही नजदीकी हूं यदि आप इतने पैसे से नहीं संतुष्ट होते हैं तो मैं आपको और भी पैसा दूंगा लेकिन पंडित जी इस बच्चे को आप जरूर सेवा करिए मैं इस बात के लिए आपका जीवन भर आभारी रहूंगा ।
रामलाल सरोज की रिपोर्ट