Tuesday, February 11, 2025
Homeउत्तर प्रदेशफिरौती न मिलने पर किया मासूम का कत्ल

फिरौती न मिलने पर किया मासूम का कत्ल

rehan htyakandamroha-news-Murdered-innocent-for-ransom

फिरौती के लिए किया मासूम का कत्ल

नौगांवा सादात /अमरोहा

कहते हैं रुपए के लिए इंसान कितना नीचे गिर जाता है उसका उदाहरण आपको उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले के नौगांवा सादात क्षेत्र में एक किराना व्यापारी के 5 वर्षीय बेटे का अपहरण करके हत्या कर दी गई ,तथा उसकी लाश घर से लगभग 20 मीटर दूरी पर एक मस्जिद के छत पर बने गुंबद के भीतर पड़ा मिला , तथा मासूम के चेहरे पर टेप चिपका हुआ था ,आरोपियों ने मासूम का बहुत बेरहमी से कत्ल कर दिया था फिरौती के लिए अपराधियों ने 20 लाख नकद तथा गाने को एक बोरी में भरकर मदरसे के गेट के पास रखने को कहा था ,पुलिस एफ आई आर दर्ज करके मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है।

उत्तर प्रदेश नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बीलना गांव में किराना व्यापारी महताब जो अपनी पत्नी तथा तीन बच्चों के साथ रहता है महताब अपने तीन भाइयों में सबसे छोटा है तीनो भाई किराने की बड़ी व्यवसाय करते हैं, मेहताब और सरताज दोनों मिलकर अपनी एक दुकान को चलाते हैं।

इसे भी पढ़े>>एजेंट बनने की राह मेंदीवारबनेगाप्रशासन

मंगलवार की शाम मेहताब का 5 वर्ष का बेटा ताबिश रेहान अचानक शाम को खेलने के लिए बाहर निकला था कि काफी रात तक नहीं लौटा तो घर वाले परेशान हो गए तथा बच्चे की खोजबीन शुरू कर दी, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। तब रात 8:00 बजे मेहताब दुकान से लौटे तो बच्चे के गुम होने की खबर मिली तो वह भी बदहवास से बच्चे की खोज खबर में जुट गए, लेकिन बच्चे का कहीं पता ना चला।

काफी खोजने के बाद घर से 20 मीटर दूरी पर मस्जिद की छत पर बने गुंबद के भीतर मासूम की लाश मिली ,कलेजे के टुकड़े को इस तरह मृत पाए पिता और परिवारी जनों के आंसू रोके नहीं रुक रहे थे ।मौके पर पहुंची पुलिस ने एफ आई आर दर्ज करके अपराधियों के धरपकड़ तथा जांच पड़ताल में जुट गई है।

ब्यूरो रिपोर्ट अमरोहा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments