pratapgarh-news/Burglars-break-into-the-office-of-Block-Education-Officer
खंड शिक्षा अधिकारी के कार्यालय में चोरों ने लगाई सेंध
मदाफरपुर/कोहड़ौर
कोहंडौर थाने के अंतर्गत मदाफरपुर बाजार में खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बीती रात चोरों ने सेंध लगाकर कीमती सामान पर किया हाथ साफ।
आपको बता दें कि चोरी का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है बेरोजगारी नशाखोरी सट्टेबाजी जैसे बुरे काम के लिए आदमी एकदम से भटक गया है और इसी भटकाव के चलते आज के समाज का व्यक्ति गलत राह पर निकल पड़ता है ,ऐसे ही घटना आज बीती रात को थाना
इसे भी पढ़े >> कौशाम्बी में बेकाबू ट्रक ने तीन को रौंदा मौत
कोहड़ौर अंतर्गत मदाफरपुर बाजार में स्थित खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में चोरों ने सेंध लगाकर बीती रात इनवर्टर बैटरी व अन्य उपकरण को दीवाल तोड़कर सारा सामान उठा ले गए,
सुबह जब आस-पड़ोस के लोगों ने सेंध को कटे देखा तो इसकी सूचना स्थानीय थाने में दिया घटनास्थल पर पहुंचे सब इंस्पेक्टर राधेश्याम सिंह और सिपाही लवकेश कुमार ने घटना का जायजा लिया ।और इसकी छानबीन में जुट गए ।
>>> भटके हाथी के झुण्ड ने बच्ची को रौंदा मौत
अब देखना यह होगा कि पुलिस कब तक इस चोरी का खुलासा करेगी और चोरों पर नकेल कसने का काम करेगी।
प्रतापगढ़ से रामलाल सरोज की रिपोर्ट