Saturday, May 18, 2024
Homeभारतदरोगा की गोली मारकर हत्या

दरोगा की गोली मारकर हत्या

दरोगा की गोली मारकर हत्या

Constable shot dead, Firozabad news,aranva pithepura news,kannauj news,Sadatpur ki khabar,daroga dinesh mishra hatyakand, S I Dinesh mishra,Agra ki khabar,hindi khabar

आपको बता दे कि उत्तर प्रदेश के Firozabad फिरोजाबाद जिले में सुनसान सड़क पर एक दरोगा को गोली मारकर हत्या कर दी गई दरोगा को उस समय गोली मारी गई जब दरोगा एक दहेज़ हत्या की  जांच के बाद वापस लौट रहे थे | घटनास्थल पर मौजूद  प्रत्यक्षदर्शी  ने बताया कि वारदात के समय दरोगा की पत्नी का फोन आ रहा था |  यह  घटना गुरुवार की है जहां पर 8:30 बजे दरोगा दिनेश मिश्रा जिले के चंद्र पुरवा गांव में एक दहेज हत्या की मामले की तफ्तीश में गए हुए थे|

ghayal daroga

वहां से लौट रहे थे उनके साथ पडोसी  धीरज शर्मा भी था| aranva pithepura  अरांव पीथेपुरा के समीप में  पहले से ही घात लगाए बदमाशों ने  समीप सुनसान जगह पर दरोगा को गोली मार दी |  घटना की सूचना मिलते ही वहां पर भारी भीड़ जमा हो गई |  जिसके बाद घायल दरोगा को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया, लेकिन तब तक काफी देर हो चुकी थी इलाज के दौरान  डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया | फिलहाल घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद दीपक कुमार ने कहा कि अपराधियों को बहुत जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा जिसके लिए पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद को निर्देश दे दिया गया है |

कन्नौज जिले के मूल निवासी थे दरोगा दिनेश मिश्रा 

फिलहाल दरोगा दिनेश मिश्रा kannauj कन्नौज जिले के Sadatpur  सादात पुर गांव के मूल निवासी थे | अभी कुछ समय पहले ही वह हेड कांस्टेबल से प्रमोशन होकर दरोगा के पद पर तैनात हुए थे |  घटनास्थल पर घटनास्थल पर उनके साथ धीरज शर्मा नाम का युवक भी साथ था धीरज शर्मा ने बताया कि दरोगा साहब गाड़ी चला रहे थे तभी उनकी पत्नी रजनी का फोन आया दरोगा का फोन हमारे पास था जैसे ही फोन आया मैंने कहा कि दिनेश अंकल आंटी का फोन आ रहा है उन्होंने कहा कि फोन रिसीव कर लो लेकिन इसी दौरान ही फोन रिसीव नहीं कर पाया था कि तभी ताबड़तोड़ गोलियां चलने लगी|

daroga ko ambulence se le jati police

दरोगा पर मुठभेड़ के दौरान पहले भी हुआ था हमला 

और उधर पूछताछ के दौरान इस बात का भी पता चला  की इसके पहले भी उन पर हमला हुआ  था यह  हमला Agra आगरा जिले के ईदगाह क्षेत्र में हुई थी | दरोगा की मृत शरीर  पैतृक निवास पहुंच गया है | घटना की जांच के लिए एस ओ टीम SOG  टीम का भी गठन कर दिया गया है, घटना की सूचना मिलते ही एसपी ग्रामीण रणविजय सिंह दलबल के साथ ट्रामा सेंटर पहुंच गए थे |

उनके साथ एसएसपी आशीष तिवारी भी थे, फिलहाल वहां पर एसपी सिटी सर्वेश मिश्रा के साथ-साथ शहर की अन्य स्थानों की फोर्स भी मौजूद थी | डॉक्टर ने काफी देर दरोगा के बचाने की कोशिश भी की लेकिन वह सफल नहीं हुए | लगभग 10:00 बजे दरोगा की इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गई|  फिलहाल मौके पर डॉग  स्क्वाड के साथ-साथ यह एस ओ जी  टीमों का भी गठन कर दिया गया है | फिलहाल यह घटना कैसे हुई और कौन लोग थे जिसने दरोगा के ऊपर हमला किया था अभी तक इसका कुछ पता नहीं चल सका |

दरोगा दिनेश मिश्रा के तीन बच्चे है

आपको बता दें कि दरोगा दिनेश मिश्रा का पूरा परिवार आगरा जिले के कालिंदी विहार में रहता है, उनके तीन बच्चे हैं जिनमें से उनकी बड़ी बेटी सरिता की शादी हो गई है जब कीसरिता भी  सिपाही के पद पर तैनात है और बेटा  मोहित तथा छोटी बेटी अंजलि दिल्ली में रहकर मेडिकल की पढ़ाई कर रहे हैं |  घर में सूचना पहुंचते ही पूरे घर में कोहराम मच गया |

अनिल वर्मा 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments