Saturday, May 18, 2024
Homeप्रतापगढ़प्रतापगढ़ की पांच प्रमुख खबरें

प्रतापगढ़ की पांच प्रमुख खबरें

प्रतापगढ़ की पांच प्रमुख खबरें

Five major news of Pratapgarh,din bhar ki badi khabare,up pratapgarh news,breaking news pratapgarh,hindi news,hindi khabaren,hindi samachar

१ – चयनित प्रशिक्षार्थी आई0टी0आई0 में 23 अगस्त तक प्रवेश लें

प्रतापगढ़। राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के नोडल प्रधानाचार्य बी0बी0 सिंह ने बताया है कि जनपद के समस्त राजकीय/निजी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों में प्रवेश हेतु राज्य व्यवसायिक प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश अलीगंज लखनऊ द्वारा प्रवेश-2022 हेतु प्रथम सूची उपलब्ध करायी गयी है।

पूर्व में आवेदन कर चुके चयनित प्रशिक्षार्थी दिनांक 23 अगस्त 2022 तक समस्त अभिलेखों के साथ कार्यालय अवधि में प्रवेशित संस्थान में उपस्थित होकर प्रवेश लें सकते है।

२- गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये 30 सितम्बर तक करें आवेदन-जिलाधिकारी
——————–
प्रतापगढ़। जिलाधिकारी डा0 नितिन बंसल ने बताया है कि राष्ट्रीय एकीकरण अनुभाग ने गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार के लिये पात्र लोगों से प्रस्ताव मांगा है। इसके अन्तर्गत पात्र महानुभावों के प्रस्ताव उनके द्वारा किये गये महत्वपूर्ण कार्यो का तथ्यात्मक विवरण एवं अभिलेखीय साक्ष्यों के साथ निर्धारित प्रारूप पर 30 सितम्बर 2022 तक कलेक्ट्रेट कार्यालय एवं जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ में चार प्रतियों में जमा करें। आवेदन का प्रारूप जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़ से प्राप्त कर सकते है। उन्होने बताया है कि आवेदक भारत का मूल नागरिक हो, उत्तर प्रदेश राज्य की सीमा के भीतर पुरस्कार पर विचार किये जाने के वर्ष में सामान्यतया निवास करता रहा हो, मानवाधिकार, सामाजिक न्याय एवं राष्ट्रीय एकीकरण के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान रहा हो। गुरू गोविन्द सिंह राष्ट्रीय एकता पुरस्कार योजना के अधीन पूर्व में इस राज्य सरकार द्वारा पुरस्कार न दिया जा चुका है। उन्होने बताया है कि प्रदेश सरकार द्वारा गुरू गोविन्द सिंह जी के जन्म दिवस (05 जनवरी) पर ‘‘गुरू गोविन्द राष्ट्रीय एकता पुरस्कार’’ प्रदान किये जाने व रूपये एक लाख का नगद पुरस्कार तथा प्रशस्ति पत्र दिये जाने की व्यवस्था की गयी है।

३- वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत 54499 लाभार्थियों को पेंशन की धनराशि भेजी गयी
——————-
वृद्धावस्था पेंशन के लाभार्थी पेंशन से आधार लिंक करायें, अन्यथा वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त नही होगी

प्रतापगढ़। जिला समाज कल्याण अधिकारी राजीव कुमार ने बताया है कि राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजनान्तर्गत कुल 54499 लाभार्थियों को धनराशि रूपये 162106000 निदेशालय समाज कल्याण उ0प्र0 लखनऊ द्वारा पेंशन की धनराशि प्रेषित की जा चुकी है, जिन लाभार्थियों की पेंशन आधार से लिंक नहीं है वह लाभार्थी अपना आधार कार्ड, बैंक पासबुक व मोबाईल नम्बर के साथ साइबर कैफे/जन सेवा केन्द्र के माध्यम से या विकास भवन कमरा नम्बर 45-46 में सम्पर्क कर पेंशन से आधार लिंक करा लें। आधार से लिंक नहीं होने पर वृद्धावस्था पेंशन प्राप्त नहीं होगी।

४- तहसील सदर में तालाबों का मत्स्य पालन आवंटन शिविर 31 अगस्त को
—————-
प्रतापगढ़। उपजिलाधिकारी सदर शैलेन्द्र कुमार वर्मा ने बताया है तहसील सदर प्रतापगढ़ के अन्तर्गत आने वाले ग्राम समाज तालाबों का 10 वर्षीय मत्स्य पालन हेतु आवंटन पात्र व्यक्तियों को दिये जाने के लिये दिनांक 31 अगस्त 2022 को पूर्वान्ह 11 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक सदर तहसील परिसर में किया जायेगा। शासनादेश के क्रम में मछुआ समुदाय, कहार एवं अनुसूचित जाति को आवंटन वरीयता क्रम में किया जायेगा। इच्छुक व्यक्ति नियत तिथि को प्रार्थना पत्र मय खतौनी, आय, जाति, निवास प्रमाण पत्र के साथ आवंटन प्रक्रिया में सम्मिलित हो सकते है।

५- पेंशन योजना का लाभ लेने हेतु दिव्यांगजन 15 सितम्बर तक आधार प्रमाणी करायें

पेंशन में आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया में कठिनाई होने पर दिव्यांगजन कार्यालय में करें सम्पर्क

प्रतापगढ़। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी सच्चिदानन्द तिवारी ने जनपद के समस्त दिव्यांगजनों को सूचित किया है कि दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग उ0प्र0 लखनऊ द्वारा संचालित दिव्यांग भरण पोषण अनुदान (दिव्यांग पेंशन) तथा कुष्ठावस्था पेंशन योजनान्तर्गत समस्त दिव्यांगजनों को पेंशन में आधार प्रमाणीकरण दिनांक 15 सितम्बर 2022 तक अनिवार्य कर दिया गया है। आधार प्रमाणीकरण हेतु लाभार्थी द्वारा स्वयं या किसी साईबर कैफे, जनलोकवाणी केन्द्र के माध्यम से वेबपोर्टल पर उपलब्ध विकल्प में जाकर मोबाइल पर ओटीपी प्राप्त कर आधार प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण कर सकते है। विभाग द्वारा उपलब्ध करायी गयी व्यवस्था में यह सुविधा प्रदान की गयी है कि यदि लाभार्थी के आधार कार्ड व विभागीय डेटाबेस में कतिपय भिन्नतायेंह ै जिसके कारण प्रमाणीकरण प्रक्रिया पूर्ण नही हो रही है तो विभागीय डेटाबेस में युक्तियुक्त परिवर्तन कर प्रमाणीकरण की प्रक्रिया पूर्ण की जा सकती है।
उन्होने यह भी बताया है कि दिव्यांगजनों द्वारा पेंशन में आधार प्रमाणीकरण की प्र्रक्रिया पूर्ण करते समय यदि कोई कठिनाई उत्पन्न होती है तो कार्यालय जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी विकास भवन प्रतापगढ़ कक्ष संख्या-25 में किसी भी कार्यालय में बैंक पासबुक, आधार कार्ड, दिव्यांग प्रमाण एवं मोबाइल नम्बर के साथ उपस्थित होकर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है। दिव्यांगजन https://sspy-up.gov.in वेबपोर्टल पर आधार प्रमाणीकरण करा सकते है।

यह भी पढ़े >>>खीरीबीर पुल के आगे किशुन दास पुर गांव की सड़क तालाब में तब्दील

>>>युवक की फांसी से लटकती मिली लाश नहीं हो सकी शिनाख्त पुलिस मौके पर

>>> जिला  मजिस्ट्रेट ने १४ गुंडों को किया जिला बदर   

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments