भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा
भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा की शिकायत
forcible occupation of land,pratapgarh news,hindi news,pratapgarh samachar,up pratapgarh news,uttar pradesh news,aurain news
पट्टी
आरोपियों द्वारा भूमिधरी जमीन पर जबरन कब्जा किए जाने की शिकायत पीड़ित महिला ने थाने में किया है।
पट्टी कोतवाली क्षेत्र के औराईन गांव की रहने वाली मालती मौर्या पत्नी रामजियावन ने शिकायती पत्र देकर बताया कि उसकी भूमि पर जिस पर वह काफी समय से काबिज है उसके पड़ोस के तीन आरोपी कुछ दबंगों के साथ जबरन निर्माण कर रहे हैं ।
महिला जब रोकने जाती हैं तो उसे जान से मारने की धमकी दी जाती है। पीड़ित महिला ने बताया कि पुलिस को सूचना देने पर काम तो रुक जाता है लेकिन पुलिस के जाने के बाद काम तुरंत चालू हो जाता है ।
इस संबंध में पीड़ित महिला ने शिकायती पत्र देकर आरोपियों पर कानूनी कार्रवाई की मांग की है।
यह भी पढ़े >>> नहर में लावारिश लाश मिलाने से फैली सनसनी