पूर्व विधायक और ब्लॉक प्रमुख पर मारपीट और धमकाने का आरोप
Former MLA and block chief accused of assault and intimidation,pratapgarh ki badi khabar,breaking news pratapgarh,up pratapgarh news,din bhar ki badi khabar
प्रतापगढ़ के शिवगढ़ ब्लॉक प्रमुख पर कुर्सी की जंग!
धनऊरपुर गांव के रहने वाले क्षेत्र पंचायत सदस्य रमेश ने रानीगंज के पूर्व विधायक धीरज ओझा पर पत्नी , बेटे और बेटे के साथ मारपीट का लगाया आरोप।धीरज ओझा और उनके भतीजे ब्लॉक प्रमुख सत्यम पर दर्जन भर से अधिक अज्ञात लोगों के साथ घर पर पहुंचकर मारपीट और धमकाने का आरोप।
बीडीसी ने बेटी , पत्नी और बेटे के साथ एस पी दफ्तर पहुंचकर सुनाई पीड़ा!भोजेमऊ गांव की रहने वाली मंजू देवी ने सपा नेता विनोद दुबे के भाइयों समेत दर्जन भर से अधिक अज्ञात पर लगाया बीडीसी पति के अपहरण के प्रयास और धमकाने का आरोप।
तहरीर वायरल होने के बाद मीडिया से बोली मंजू देवी– “पूर्व विधायक ने जबरन सादे कागज पर करा लिया दस्खत!”शिवगढ़ ब्लॉक में कई बैठक में बीडीसी हाजिरी कोरम पूरा न होने से गर्म हो रहा माहौल!दोनों पक्षों ने दी पुलिस को तहरीर , जांच कर रही पुलिस।फतनपुर थाना इलाके का मामला।