प्रेमिका ने शादी का बनाया दबाव तो प्रेमी रेता गला
Girlfriend pressurized marriage, then lover strangled her,Phoolpur/ prayagraj,Girlfriend pressurized marriage, then lover strangled her,priti singh news,arwasi bahadurgarh,mailhan azad ganv ki khabar,breaking news,up prayagraj news,hindi news today
आरोपी बोल रहा था कि वह लगातार खुदकुशी की दे रही थी धमकी,आपको बता दे की प्रयागराज की फूलपुर में शादी का दबाव बनाने पर एक किशोरी की, प्रेमी ने गला रेत कर नृशंस हत्या कर दी। प्रयागराज फूलपुर के मैलहन आजाद मोहल्ले के रहने वाले सुखराम सिंह की बेटी प्रीति सिंह 16 वर्ष अचानक से 17 अगस्त को गायब हो गई,परिजनों ने काफी खोजबीन की लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।
शनिवार के दिन उसकी लाश आगरा पट्टी गांव में धान के खेत में मिला ।घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई। पुलिस ने देखा कि उसके गले पर काफी बड़ा घाव का निशान था जिससे मालूम होता था कि उसकी गला रेत कर हत्या कर दी गई है ।
प्रेमी दिन भर लेकर घूमता रहा रात में घटना को दिया अंजाम
आपको बता दें कि किशोरी को बुलाकर आरोपी प्रेमी दिनभर उसको लेकर साथ घूमता रहा जिसके बाद उसने मौका मिलते ही रात के वक्त उसको मौत के घाट उतार कर चंपत हो गया। फिलहाल किशोरी की लास मिलने के बाद उसी दिन ही आरोपी प्रेमी को भी पुलिस ने धर दबोचा ।पुलिस के मुताबिक किशोरी के दूर का रिश्तेदार धनंजय सिंह, जो की उसके गांव के बगल ही अरवासी मय बहादुरगढ़ गांव का रहने वाला है ।फिलहाल पुलिस ने उसको गिरफ्तार कर लिया, पहले तो वह आना कानी कर रहा था,लेकिन जब कड़ाई से पूछताछ की गई तो वह पूरी कहानी बयां कर दिया ।
परिजनो को पहले से ही पता था दोनों के संबंध
क्योंकि परिजनों को पहले से ही शक था कि धनंजय ने ही इस घटना को अंजाम दिया था ।इसलिए उन लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दे दी थी। घटना की वारदात को कबूलने के बाद हत्या में उपयोग की गई चाकू भी आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने बरामद कर लिया । पुलिस के मुताबिक पूछताछ में आरोपी ने यह भी बयान किया कि किशोरी प्रीति सिंह से उसका प्रेम संबंध दूर का रिश्तेदार होने के कारण हो गया था। क्योंकि उसका आना-जाना अक्सर लगा रहता था ।
गुजरात में आरोपी करता है नौकरी
फिलहाल वह गुजरात में रखा नौकरी करता है। लेकिन अभी कुछ दिन पहले ही वह घर पर आया था ।उसने बताया कि प्रीति उस पर शादी का दबाव बना रही थी। जबकि वह नाबालिक थी इसलिए धनंजय टाल मटोल करता रहता था ।और उसने यह भी बताया कि प्रीति के घर वाले भी शादी के लिए राजी नहीं होंगे ।
लेकिन फिर भी प्रीति उस पर बराबर शादी के लिए दबाव बनाती रहती थी।और वह कह रही थी कि अगर वह शादी नहीं करेगा तो खुदकुशी कर लेगी । इससे परेशान होकर आरोपी ने उसको रास्ते से हटाना ही उचित समझा, जिसके बाद उसने प्रीति को मौत के घाट उतार दिया।