1500Health workers beaten up over vaccine
वैक्सीन लगाने गए स्वास्थ्य कर्मियों से हुई मार पीट
कंधई/ प्रतापगढ़
कोविड-19 की रोकथाम के लिए गांव में चल रहे कलेस्टर अभियान के तहत मंगलवार को वैक्सिनेशन करने गई टीम के साथ प्रधान पुत्र ने जमकर अभद्रता की। इस दौरान स्वास्थ्य कर्मियों से मारपीट करते हुए उनका मोबाइल भी तोड़ दिया। पीड़ित स्वास्थ्यकर्मियों ने मामले को लेकर उच्च अधिकारियों सहित पुलिस से शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
बाबा बेलखरनाथ धाम में सीएचओ पद पर तैनात मोनू सोनकर व नरसिंह कुमार मंगलवार को क्षेत्र के अमरपुर स्थित पंचायत भवन में कोविड-19 के वैक्सिनेशन के लिये गये थे।आरोप है कि जहां ग्रामीणों का आधार कार्ड लेने के साथ कागजी कार्रवाई कर ही रहे थे कि तभी गांव की प्रधान गिरजा देवी पुत्र कौशल सिंह अपने कई साथियों के साथ पहुंचे तथा अपने आदमियों को पहले टीका लगाने की बात कहने लगे।
जिस पर दोनों स्वास्थ्य कर्मियों से वाद विवाद हो गया। इसी दौरान प्रधानपुत्र दोनों स्वास्थ्य कर्मियों के साथ जमकर अभद्रता की तथा मोबाइल भी तोड़ दिया। दोनों स्वास्थ्यकर्मी जब टीकाकरण ना कर वापस जाने लगे तो उन्हें गाड़ी से भी गिरा दिया। किसी तरह ग्रामीणों के हस्तक्षेप पर मामला शांत हुआ।
>>>सांसद संगमलाल गुप्ता से फोन से मांगी गई पांच करोड़ की रंगदारी , न मिलने पर बम से उड़ाने की धमकी
सीएचसी आये स्वास्थ्य कर्मियों ने घटना की जानकारी सीएचसी अधीक्षक डा. आरिफ को दी जिस पर उन्होंने जिलाधिकारी नितिन बंसल तथा सीएमओ एके श्रीवास्तव के साथ कंधई पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए न्याय की गुहार लगाई है।
पीड़ित स्वास्थ्य कर्मियों ने बताया कि बिना सुरक्षा के वह गांव में वैक्सिनेशन अब नहीं कर सकते।
सलमान वारसी की रिपोर्ट