Tuesday, February 11, 2025
Homeप्रतापगढ़किसी से बताओगी तो मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगी

किसी से बताओगी तो मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगी

किसी से बताओगी तो मुँह दिखाने लायक नहीं रहोगी

If you tell someone, you will not be able to show your face,pratapgarh ki khabar,kunda pratapgarh news,up pratapgarh news,breaking news,hindi news,hindi khabar

संबंध की बात किसी से बताया तो तुम्हारे अश्लील वीडियो और फोटो वायरल कर दूंगा..समाज में मुंह दिखाने लायक नहीं रहोगी..!”चैट और बातचीत से प्रेमजाल में फंसाया और फिर शादी का झांसा देकर बना लिया शारीरिक संबंध!अश्लील वीडियो और फोटो बनाकर युवती को करने लगा बलैकमेल !

तहरीर दिए बगैर ही प्रतापगढ़ पुलिस संवेदनशील मामले में हो गयी एक्टिव!दारोगा ने फैलाई इलाके में दुष्कर्म की बात तो फरियाद लेकर थाने पहुंची पीड़िता!

बनाता रहा जबरन शारीरिक संबंध और शादी की बात करने पर आरोपी तनवीर देता रहा धमकी।आरोपी युवक के घर पहुंची पीड़िता तो दी गयी हत्या की धमकी!

बगैर किसी शिकायत के ही हल्का दारोगा संतोष कुमार पासवान हो गए एक्टिव और इलाके में मामले की शुरू हुई चर्चा!जब इलाके में शुरू हुई बेज्जती की चर्चा तो थाने पहुंचकर पीड़िता ने की मामले की शिकायत!मामले की जांच कर रही पुलिस। कुंडा कोतवाली इलाके का मामला।

यह भी पढ़े >>पैनल अधिवक्ता के चयन हेतु जनपद व तहसील के अधिवक्तागण 17 जुलाई तक करें आवेदन
———————-
प्रतापगढ़। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव ने बताया है कि राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली की योजना निःशुल्क एवं सक्षम विधिक सेवायें 2010 के अन्तर्गत जनपद एवं तहसील के ऐसे अधिवक्तागण निर्धारित प्रारूप पर दिनांक 17 जुलाई 2023 तक प्रार्थना पत्र आमंत्रित किये जाते है जो विधिक सेवा एवं परामर्श देने हेतु 03 वर्षो के लिये गठित होने वाले पैनल में शामिल होने के इच्छुक हो। पैनल अधिवक्ताओं को आवंटित किये गये न्यायालय में लम्बित मुकदमों में पैरवी हेतु नियमानुसार मानदेय देय होगा।

उल्लेखनीय है कि 03 वर्षो से कम वकालत की अवधि वाले अधिवक्तागण आवेदन करने हेतु पात्र नहीं होगें। आवेदन पत्र के साथ बार काउन्सिल में पंजीकरण प्रमाण पत्र की छायाप्रति एवं स्वयं की रंगीन फोटो संलग्न करके जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यालय में दिनांक 17 जुलाई तक सायं 5 बजे तक जमा कर सकते है। विस्तृत जानकारी एवं अन्य जानकारी प्राप्त करने हेतु कार्यालय समय में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण प्रतापगढ़ के कार्यालय में सम्पर्क किया जा सकता है।

यह भी पढ़े >> गुफरान का आतंक और अंत

>>> पबजी गेम के दौरान युवाओं से संपर्क में आई फ्री फीमेल 

>>> स्वस्थ रहने के लिए 5 महत्वपूर्ण टिप्स

 

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments