Saturday, November 30, 2024
Homeप्रतापगढ़जमीनी रंजिश में कुनबे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला

जमीनी रंजिश में कुनबे पर लाठी-डंडों व धारदार हथियार से हमला

जमीनी रंजिश में कुनबे पर लाठी-डंडों व हथियार से हमला,पांच घायल, एक रेफर

In the ground enmity, the clan was attacked with sticks and sharp weapons.

पट्टी
जमीनी रंजिश में कुनबे पर लाठी-डंडे व धारदार हथियार से आरोपियों ने एक कुनबे पर हमला कर दिया जिससे कुल पांच लोग घायल हो गए। गंभीर दशा में लोगों ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया लेकिन एक की गंभीर दशा को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे प्रयागराज रेफर कर दिया।

पुलिस तहरीर लेने के बाद मामले की जांच में जुटी हुई है।
पट्टी तहसील क्षेत्र के कंधई थाना अंतर्गत के नरसिंहपुर गांव के रहने वाले पप्पू वर्मा का अपने पड़ोसी से काफी पुराना विवाद चला आ रहा है जिसको लेकर दोनों में पक्षों में कई बार मारपीट भी हुई है इसी बात को लेकर रविवार की दोपहर दोनों पक्ष आमने-सामने आ गए कहासुनी की बात मामला मारपीट पर आ गया ।

पप्पू का आरोप है कि उनके पड़ोसी हीरालाल आदि से जमीनी रंजिश चली आ रही है इसी जमीनी रंजिश को लेकर पड़ोसी विपक्षी लाठी-डंडा धारदार हथियार लेकर उनके घर पर हमला बोल दिया। परिवार के लोग विरोध करना शुरू कीजिए तो आरोपी एकजुट होकर लाठी-डंडों से मारने पीटने लगे ।

इस मारपीट में पप्पू वर्मा व उनकी पत्नी बड़की को चोटे आई है। जिसमें बड़की की हालत बेहद नाजुक थी उन्हें इलाज के लिए सीएचसी बाबा बेलखरनाथ धाम लाया गया जहां से हालत नाजुक होने के चलते चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया |

वहां से भी उन्हें गंभीर हालत के चलते प्रयागराज रेफर किया गया है जबकि इस मारपीट में कुलदीप, बड़की, निर्मला, किंटू वह पप्पू समेत पांच लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं फिलहाल घायलों ने मामले की शिकायत कंधई पुलिस से करते हुए कार्रवाई की मांग की है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।

आजाद पटेल की रिपोर्ट

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments