खेतासराय पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के मुकदमें का वांछित अभियुक्त गिरफ्तार
जौनपुर/खेतासराय
सोमवार को पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध एवं अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अनुपालन के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन मे व क्षेत्राधिकारी शाहगंज के कुशल पर्यवेक्षण में दिन शनिवार को ईंट भठ्ठा सीधा में घटित घटना में पंजीकृत
इसे भी पढ़े>>>शार्ट सर्किट से लगी आग गृहस्थी हुई खाक
मु0अ0सं0 -140/2020 धारा 304 भादवि में वांछित अभियुक्त ऐतवा उरांव पुत्र कुन्दू उरांव निवासी वेजांग थाना चान्हू जनपद रांची (झारखंड) हाल पता ईंट भट्ठा सीधा थाना खेतासराय को मुखबीर की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक खेतासराय मय हमराह द्वारा दिन सोमवार को पोरईकला नहर के पास से गिरफ्तार किया गया।
सतीश चंद्र दुबे