कौशाम्बी
kaushambi-news/gram-panchayat-ke-jimmedar-bana-rahe-maut-ka-ghar
मखदुमपुर ढोकसहा गांव में पंचायत के जिम्मेदार बना रहे मौत का घर
नाली सड़क निर्माण के नाम पर ग्राम पंचायत में खर्च किए गए लाखों के बजट बकवास साबित
कौशांबी जिले में सरकारी रकम से कराए जाने वाले विकास कार्यों की हकीकत यह है कि विकास कार्य के बहाने केवल सरकारी धन हजम करने की मंशा तक कार्य कराए जाते हैं जिससे सरकारी योजनाओं से कराए जाने वाले कार्यों का लाभ आम जनता को नहीं मिल पाता है।
सरकारी धन से कराए जाने वाले कार्य आम जनता के मौत का कुआं बनकर रह गए हैं ताजा मामला कौशांबी विकासखंड के ग्राम पंचायत मकदूमपुर ढोकसहा गांव का है जहां गांव में जाने वाली सड़क के बीचो बीच ग्राम पंचायत ने नाली तो बना दी है।
यह भी पढ़े >>आतंकियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर लूटी कैश वैन
ग्राम पंचायत में बनाए गए सीसी रोड और नाली में ग्राम पंचायत के जिम्मेदार ने सरकारी खजाने से लाखों की रकम खर्च कर दी है बार-बार ग्रामीणों द्वारा विकास भवन और ब्लॉक स्तर पर शिकायत किए जाने के बाद महीनों बीत जाने के बाद भी दोषियों पर कार्रवाई नहीं हो सकी है
>>> चुनावी रंजिश में सपा नेता पर हमला, महिला को लगी गोली
इससे विकास भवन और ब्लॉक की निष्पक्ष कार्यवाही का अंदाजा लगाया जा सकता है इस नाली में जो ढक्कन लगाए गए हैं वह बनने के कुछ महीने में ही टूट कर नष्ट हो गए हैं ढक्कन टूट जाने के बाद गांव की यह नाली मौत का कुआं बन चुकी है इसमें कई बार ग्रामीण गिरकर चोटिल भी हो चुके हैं एक तरफ सरकारी धन को लूटने वाले ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों पर अभी तक कार्यवाही नहीं हो सकी है,
ब्लॉक से लेकर विकास भवन तक जिम्मेदार अधिकारी धृतराष्ट्र बन चुके हैं और भ्रष्टाचार को वह जांच के नाम पर आगे बढ़ाकर समय व्यतीत करते रह जाते हैं जिससे भ्रष्टाचार में लिप्त ग्राम पंचायत के जिम्मेदारों के हौसले नहीं टूट रहे हैं,
गांव के ओम प्रकाश रामनरेश आदि ग्रामीणों का आरोप है कि गांव में नाली और सीसी रोड बनाए जाने पर जमकर धांधली हुई है ग्रामीणों ने अधिकारियों को पत्र देकर दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।
महाजन गुप्ता की रिपोर्ट